WTC: भारतीय टीम में प्रसिद्ध को मिल सकता है मौका, हार्दिक-पृथ्वी हो सकते हैं बाहर- रिपोर्ट

पहली बार खेली जा रही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल 18 जून से खेला जाना है, जिसके लिए भारतीय टीम का ऐलान आज (07 मई) होना है। इस बीच Cricbuzz की रिपोर्ट के मुताबिक पृथ्वी शॉ और हार्दिक पंड्या, WTC की योजनाओं में शामिल नहीं हैं। उन्हें टीम से बाहर रखा जा सकता है। दूसरी तरफ तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को पहली बार टेस्ट टीम में मौका मिल सकता है।
रिपोर्ट के मुताबिक पूर्व गेंदबाज चेतन शर्मा की अगुवाई में चयनकर्ता समिति टेस्ट टीम में ज्यादा बदलाव के साथ नहीं उतरेगी। टीम में ज्यादातर वही खिलाड़ी बरकरार रह सकते हैं, जो इंग्लैंड के खिलाफ हुई घरेलू टेस्ट सीरीज में शामिल थे। इनके अलावा चोट से वापसी करने वाले मोहम्मद शमी, उमेश यादव, हनुमा विहारी और रविंद्र जडेजा की टीम में वापसी होना लगभग तय माना जा रहा है।
पिछले कुछ समय से कम गेंदबाजी करने वाले हार्दिक पंड्या को टीम से बाहर रखा जा सकता है। उन्होंने IPL 2021 में भी गेंदबाजी नहीं की थी। वहीं IPL में जबरदस्त फॉर्म में चल रहे पृथ्वी की भी टीम में जगह बनती नहीं दिख रही है। रोहित शर्मा, केएल राहुल, मयंक अग्रवाल और शुभमन गिल के रूप में चार सलामी बल्लेबाजों का चुना जाना तय है। ऐसे में पृथ्वी को बाहर किया जा सकता है।
वहीं नवदीप सैनी को भी टीम से बाहर किया जा सकता है। उन्हें टेस्ट टीम में ज्यादा मौके नहीं मिल सके हैं और वह सीमित मौकों को नहीं भुना सके हैं। उनकी जगह पर पहली बार टेस्ट टीम में प्रसिद्ध कृष्णा को चुना जा सकता है। प्रसिद्ध ने इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया था। वहीं जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर का चयन तय है।
शीर्षक्रम और मध्यक्रम में बल्लेबाजी के लिए अनुभवी चेतेश्वर पुजारा, उपकप्तान अजिंक्या रहाणे और कप्तान विराट कोहली होंगे। इंग्लैंड के खिलाफ उम्दा प्रदर्शन करने वाले आर अश्विन और अक्षर पटेल का चयन निश्चित है। स्पिन ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर की भी टीम में बरकरार रहने की संभावना है। विकेटकीपर की भूमिका में ऋषभ पंत और रिद्धिमान साहा का चयन तय है। तीसरे विकेटकीपर के विकल्प पर विचार होना मुश्किल है।