Page Loader
प्रसिद्ध कृष्णा भारत के बाहर प्रथम श्रेणी क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले छठे भारतीय गेंदबाज बने
प्रसिद्ध कृष्णा ने लिए 5 विकेट (तस्वीर: एक्स/@prasidh43)

प्रसिद्ध कृष्णा भारत के बाहर प्रथम श्रेणी क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले छठे भारतीय गेंदबाज बने

Dec 13, 2023
04:47 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर है। इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच टी-20 सीरीज खेली जा रही है। इसके बाद 3 मैचों की वनडे और 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। इस दौरे के अलावा भारत-A टीम भी दक्षिण अफ्रीका-A के खिलाफ खेल रही है। इस मैच में प्रसिद्ध कृष्णा ने हैट्रिक ली। इसके साथ कृष्णा भारत के बाहर प्रथम श्रेणी क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले छठे भारतीय गेंदबाज बने हैं।

आंकड़े

भारत के बाहर प्रथम श्रेणी क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज

भारत के बाहर प्रथम श्रेणी क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले अन्य गेंदबाज सीके नायडू, कमांडर रंगाचारी, रमेश दिवेचा, इरफान पठान और जसप्रीत बुमराह भी शामिल हैं। नायडू ने मार्च, 1946 को सरे के खिलाफ केनिंग्सटन में, रंगाचारी ने जनवरी, 1948 को तस्मानिया के खिलाफ होवर्ट में और दिवेचा ने जनवरी, 1952 को सरे के खिलाफ केनिंग्सटन में हैट्रिक ली थी। इसके अलावा इरफान ने पाकिस्तान के खिलाफ कराची में और बुमराह ने वेस्टइंडीज के खिलाफ किंग्सटन में हैटिंक ली थी।

प्रदर्शन

कृष्णा ने चटकाए 5 विकेट

मुकाबले की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका-A ने पहली पारी में 319 रन बनाए। एक समय दक्षिण अफ्रीका-A अच्छी स्थिति में थी। टीम का स्कोर 215/3 था। इसके बाद कृष्णा ने हैट्रिक लेकर भारत की वापसी कराई। दक्षिण अफ्रीका-A की ओर से जीन डु प्लेसिस ने 106 और रुबिन हरमन ने 95 रन बनाए। भारत-A की ओर से कृष्णा ने 18.1 ओवर में 2.36 की इकॉनमी से 43 रन देकर 5 विकेट चटकाए।