Page Loader
रणजी ट्रॉफी: प्रशांत चोपड़ा ने हिमाचल के लिए लगाया शतक, पूरे किए 4,000 फर्स्ट-क्लास रन
प्रशांत चोपड़ा ने लगाया शानदार शतक (फोटो: इंस्टाग्राम/@prashantchopra07)

रणजी ट्रॉफी: प्रशांत चोपड़ा ने हिमाचल के लिए लगाया शतक, पूरे किए 4,000 फर्स्ट-क्लास रन

Jan 04, 2023
04:43 pm

क्या है खबर?

हिमाचल प्रदेश के बल्लेबाज प्रशांत चोपड़ा ने बड़ौदा के खिलाफ रणजी ट्रॉफी के मुकाबले में शतक लगाया है। चोपड़ा ने 199 गेंदों में अपना शतक पूरा किया जिसमें नौ चौके और एक छक्का शामिल रहे। 62वां फर्स्ट-क्लास मैच खेल रहे चोपड़ा ने 11वां शतक लगाया है और इसके साथ ही उन्होंने इस फॉर्मेट में अपने 4,000 रन भी पूरे किए हैं। घरेलू क्रिकेट में वह 9,000 से अधिक रन बना चुके हैं।

लेखा-जोखा

हिमाचल ने दिया बड़ौदा को अच्छा जवाब

बड़ौदा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 355 रन बनाए थे। इसमें कप्तान विष्णु सोलंकी ने सबसे अधिक 178 रनों का योगदान दिया था। हिमाचल के लिए वैभव अरोरा और केडी सिंह ने तीन-तीन विकेट लिए। जवाब में हिमाचल ने खबर लिखे जाने तक पहली पारी में 219/1 का स्कोर बना लिया है। चोपड़ा के शतक के अलावा राघव धवन (56) और अंकित कालसी (52*) ने भी अच्छे योगदान दिए हैं।