प्रज्ञान ओझा ने धोनी को बताया गेंदबाज़ों का कप्तान, भविष्य में युवराज को करेंगे कॉपी
हाल ही में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट को अलविदा कहने वाले पूर्व भारतीय स्पिनर प्रज्ञान ओझा ने एमएस धोनी की तारीफ में जमकर कसीदे पढ़े हैं। ओझा ने धोनी की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह गेंदबाज़ों को अच्छे से समझते हैं और उनपर विश्वास दिखाते हैं। हर गेंदबाज़ को धोनी जैसा ही कप्तान चाहिए होता है। गौरतलब है कि ओझा ने धोनी की कप्तानी में ही भारत के लिए अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था।
धोनी गेंदबाज़ों के कप्तान हैं- ओझा
ओझा ने कहा, "धोनी गेंदबाज़ों के कप्तान हैं। मैं पूरी तरह से मानता हूं कि गेंदबाज़ के पास ऐसा कप्तान होना चाहिए, जो उसे समझता हो। बहुत से गेंदबाज़ धोनी की तारीफ करते हैं, क्योंकि वह अपने गेंदबाज़ों पर पूरा विश्वास दिखाते हैं और उन्हें बैक करते हैं।" गौरतलब है कि ओझा एक समय भारतीय टेस्ट टीम का नियमित हिस्सा थे, लेकिन नवंबर, 2013 के बाद उन्हें भारत के लिए खेलना का मौका नहीं मिला।
भारत के लिए खेलना गर्व की बात- ओझा
गौरतलब है कि भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में 144 विकेट लेने वाले ओझा ने संन्यास लेने के बाद अपने लेटर में लिखा था कि भारत के लिए खेलना उनके जीवन का सबसे बड़ा सपना था और इसे साकार करके वह बहुत खुश हैं। करियर के बारे में बात करते हुए ओझा ने कहा, "मैं खुद को खुशकिस्मत मानता हूं कि भारत के लिए खेलने का मेरा सपना पूरा हुआ। मैं इसे शब्दों में बयां नहीं कर सकता।"
विदेशी लीग्स में खेलना चाहते हैं ओझा
अपने भविष्य के बारे में बात करते हुए ओझा ने कहा कि वह अब विदेशी लीग्स में खेलना चाहते हैं। इसके लिए वह भारतीय क्रिकेट कंट्रोल से मंज़ूरी भी लेंगे। उन्होंने कहा, "मेरे दिमाग में कई चीजें हैं। मैं अभी कमेंट्री कर रहा हूं और BCCI के साथ हूं। मैं BCCI से सलाह लूंगा कि क्या मैं भारत से बाहर कुछ लीग्स में खेल सकता हूं। मैं ऐसा तभी करूंगा जब मुझे इसके लिए अनुमति मिल जाएगी।"
ओझा का इंटरनेशनल करियर
दाएं हाथ के स्पिनर ओझा IPL में पर्पल कैप जीतने वाले पहले स्पिनर हैं। ओझा ने IPL 2010 में 21 विकेट लेकर यह कीर्तिमान अपने नाम किया था। वहीं भारत के लिए 24 टेस्ट में ओझा के नाम 113 विकेट हैं। टेस्ट में सात बार ओझा ने एक पारी में पांच विकेट लिए हैं। वनडे क्रिकेट के 18 मैचों में ओझा के नाम 21 विकेट भी हैं। इसके साथ ही उन्होंने छह टी-20 इंटरनेशनल में 10 विकेट भी लिए हैं।