Page Loader
प्रज्ञान ओझा ने कहा क्रिकेट को अलविदा, ट्विटर पर लिखा भावुक लेटर

प्रज्ञान ओझा ने कहा क्रिकेट को अलविदा, ट्विटर पर लिखा भावुक लेटर

लेखन Neeraj Pandey
Feb 21, 2020
11:43 am

क्या है खबर?

बाएं हाथ के स्पिनर प्रज्ञान ओझा ने इंटरनेशनल और फर्स्ट-क्लास क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। ओझा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर दो पेज लंबा लेटर लिखते हुए अपने करियर में सहयोग देने वाले लोगों को शुक्रिया कहा है और साथ ही क्रिकेट को तत्काल प्रभाव से अलविदा कहने की घोषणा की है। 33 वर्षीय ओझा ने नवंबर 2018 से ही कोई मुकाबला नहीं खेला था।

बयान

भारत के लिए खेलना गर्व की बात- ओझा

ओझा ने अपने लेटर में लिखा कि भारत के लिए खेलना उनके जीवन का सबसे बड़ा सपना था और इसे साकार करके वह काफी खुश हैं और इसे व्यक्त करने के लिए उनके पास शब्द नहीं हैं। उन्होंने आगे लिखा, "मैं BCCI का आभारी हूं कि उन्होंने मुझे यह मौका दिया और इस काबिल समझा। बोर्ड के साथ जुड़ना मेरे लिए काफी सम्मान की बात है।"

धन्यवाद

ओझा ने कहा गांगुली, तमाम क्रिकेट एसोसिएशन और साथी खिलाड़ियों को धन्यवाद

ओझा ने हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के साथ लगभग 14 साल बिताने के लिए उनका शुक्रिया किया। इसके अलावा उन्होंने बिहार क्रिकेट बोर्ड को भी धन्यवाद कहा। उन्होंने लिखा, "मेरे खराब समय में बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन और सौरव गांगुली का साथ देने के लिए धन्यवाद। वीवीएस लक्ष्मण ने मुझे बड़े भाई तरह मेंटर किया। हरभजन सिंह ने मुझे सलाह दी, धोनी ने मुझे भारत की कैप दी। सभी साथी खिलाड़ियों और सीनियर्स को धन्यवाद।"

बयान

डेक्कन चार्जर्स और मुंबई इंडियन्स को शुक्रिया- ओझा

ओझा ने लिखा, "IPL में मेरा सफर काफी अच्छा रहा। खास तौर से मैं डेक्कन चार्जर्स और मुंबई इंडियंस को मुझे अपनी लेगेसी का हिस्सा बनाने के लिए धन्यवाद कहना चाहूंगा। पर्पल कैप जीतना हमेशा मेरे लिए यादगार रहेगा।"

इंटरनेशनल करियर

ओझा का इंटरनेशनल करियर

ओझा ने 2008 में अपना वनडे डेब्यू किया था। उन्होंने भारत के लिए खेले 18 वनडे में 21 विकेट हासिल किए। 2009 में टी-20 इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले ओझा ने छह मैचों में 10 विकेट झटके। 2009 में टेस्ट डेब्यू करने वाले ओझा ने भारत के लिए 24 टेस्ट खेले और 113 विकेट अपने नाम किए। वह मुथैय्या मुरलीधरन के 800वें टेस्ट शिकार भी हैं।

जानकारी

ओझा ने खेले हैं 92 IPL मैच

2008 में डेक्कन चार्जर्स के साथ IPL करियर शुरु करने वाले ओझा ने 92 IPL मैचों में 89 विकेट अपने नाम किए हैं। उन्होंने डेक्कन के साथ एक बार और मुंबई इंडियंस के साथ दो बार IPL खिताब जीता है।