टेस्ट में बाबर आजम के लिए मुसीबत बने प्रभात, 7 पारियों में 6 बार किया आउट
श्रीलंका क्रिकेट टीम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन बाबर आजम का विकेट गिरा। अच्छी शुरुआत के बाद बाबर बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। उन्होंने 75 गेंदों पर 4 चौकों और 1 छक्के की मदद से 39 रन बनाए। प्रभात जयसूर्या ने बाबर को LBW आउट किया। पहले टेस्ट की पहली पारी में प्रभात ने बाबर (13) को कैच आउट और दूसरी पारी में 24 रन पर LBW आउट किया था।
प्रभात ने बाबर को 6 बार आउट किया
प्रभात ने बाबर को 7 टेस्ट पारियों में 6 बार आउट किया है। इस दौरान बाबर ने 28.7 की औसत से 172 रन बनाए हैं। श्रीलंका के खिलाफ पिछली 6 पारियों में प्रभात ने ही बाबर को पवेलियन भेजा है। जुलाई 2022 में प्रभात ने बाबर को पहली पारी 16 रन पर बोल्ड और दूसरी पारी में 81 पर LBW आउट किया था। इसी सीरीज के पहले टेस्ट की दूसरी पारी में उन्होंने बाबर 55 रन पर बोल्ड किया था।