विमेंस प्रीमियर लीग: पूजा वस्त्रकर को मुंबई इंडियंस ने 1.9 करोड़ रुपये में खरीदा
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ऑलराउंडर पूजा वस्त्रकर को विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) की नीलामी में मुंबई इंडियंस ने 1.90 करोड़ रूपये की कीमत में खरीदा है। वस्त्रकर ने 2018 में अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था। वे भारत के लिए तीनों फॉर्मेट खेल चुकी हैं। 23 साल की वस्त्रकर ने अब तक 72 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वह 50 से अधिक विकेट हासिल कर चुकी हैं।
ऐसा रहा है वस्त्रकर का अंतरराष्ट्रीय करियर
वस्त्रकर ने भारत के लिए 44 टी-20 मैचों में 23.27 की औसत के साथ 29 विकेट हासिल किए हैं। छह रन देकर तीन विकेट लेना उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। वस्त्रकर की इकॉनमी 6.07 की रही है। वस्त्रकर ने बल्लेबाजी में 28 पारियों में 16.06 की औसत से 257 रन बनाए हैं। नाबाद 37 का सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर रखने वाली वस्त्रकर की स्ट्राइक-रेट 125.36 की रही है।