#CongratulationsIndia: भारत की जीत को अमित शाह ने बताया स्ट्राइक, पाकिस्तानी टीम का उड़ा मजाक
2019 क्रिकेट विश्व कप के 22वें मुकाबले में भारत ने अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को डकवर्थ-लुईस नियम से 89 रनों से हरा दिया। रनों के अंतराल से यह भारत की विश्व कप में पाकिस्तान पर सबसे बड़ी जीत है। भारत की इस ऐतिहासिक जीत के बाद देशभर में जश्न का माहौल है। भारत के गृह मंत्री अमित शाह ने भारत की जीत को पाकिस्तान पर स्ट्राइक बताया। जानिए भारत की ऐतिहासिक जीत पर क्या रही राजनीति जगत की प्रतिक्रिया।
इस तरह भारत को मिली जीत
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रोहित शर्मा (140) औऱ विराट कोहली (77) की बेहतरीन पारियों की बदौलत 50 ओवर में 336 रन बनाए थे। जवाब में पाकिस्तान की शुरुआत खराब रही, लेकिन पहला विकेट गिरने के बाद बाबर आजम (48) और फखर जमान (62) ने पारी को संभाला, लेकिन वे अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। भारत के लिए कुलदीप यादव, हार्दिक पंड्या और विजय शंकर ने 2-2 विकेट लिए।
पाकिस्तान पर एक और स्ट्राइक- अमित शाह
पाकिस्तान पर भारत की शानदार जीक के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीटर पर अपनी खुशी जाहिर की। साथ ही शाह ने भारत की जीत को पाकिस्तान पर स्ट्राइक बताया। अमित शाह ने लिखा, "पाकिस्तान पर एक और स्ट्राइक। भारत की इस प्रभावशाली जीत पर हर भारतीय को गर्व है।" शाह ने आगे लिखा, "इस शानदार प्रदर्शन के लिए पूरी टीम को बधाई। हर भारतीय गर्व महसूस कर रहा है और इस प्रभावशाली जीत का जश्न मना रहा है।"
अमित शाह का ट्वीट
राजनाथ सिंह ने भी दी भारतीय टीम को बधाई
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, "2019 क्रिकेट विश्व कप में पाकिस्तान पर जीत के लिए भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई। भारतीय टीम ने अद्भुत खेल खेला। हमें भारतीय क्रिकेट टीम पर गर्व है।"
राजनाथ सिंह ने इत सरह दी भारतीय टीम को बधाई
नितिन गडकरी ने भी दी भारतीय टीम को जीत की बधाई
पीयुष गोयल ने इस तरह टीम को दी शुभकामनाएं
कांग्रेस ने भारतीय टीम की जीत को बताया देश के लिए गौरवान्वित
विश्व कप में पाकिस्तान पर भारत की जीत को कांग्रेस ने देश के लिए गौरवान्वित बताया। कांग्रेस ने कहा, "पाकिस्तान के खिलाफ अतुलनीय जीत के लिए भारतीय टीम हार्दिक बधाई। भारतीय टीम की इस ऐतिहासिक जीत ने देश को गौरवान्वित होने का अवसर दिया है।"
कांग्रेस ने भी दी भारतीय टीम को जीत की बधाई
भारत की जीत के बाद सोशल मीडिया पर पाकिस्तान का उड़ा मज़ाक
विश्व कप में लगातार सातवीं बार बुरी तरह हारने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम और उनके कप्तान सरफराज अहमद का सोशल मीडिया पर बुरी तरह से मज़ाक उड़ रहा है। आपको बता दें कि विश्व कप में भारत के सामने पाकिस्तान की हार का सिलसिला 1992 विश्व कप में शुरु हुआ था, जो अभी तक जारी है। आइये जानते हैं कि पाकिस्तान की हार के बाद लोगों ने किस तरह ट्वीटर पर पाकिस्तान टीम को ट्रोल किया।