विश्व कप 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फाइनल में हार के बाद भारतीय ड्रेसिंग रूम में पहुंचे
क्या है खबर?
वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल में रविवार को भारतीय क्रिकेट टीम तीसरी बार खिताब जीतने से चूक गई।
निर्णायक मुकाबले को 6 विकेट से जीतकर ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने छठी बार ये प्रतिष्ठित खिताब अपने नाम किया।
इस मुकाबले को देखने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी स्टेडियम में पहुंचे थे।
फाइनल में हार के बाद प्रधानमंत्री मोदी भारतीय खिलाड़ियों से मिलने ड्रेसिंग रूम में पहुंचे थे। इसकी तस्वीरें सामने आई हैं।
मैच
प्रधानमंत्री मोदी ने कमिंस को दी ट्रॉफी
विश्व कप 2023 का निर्णायक मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था।
प्रधानमंत्री के अलावा गृहमंत्री अमित शाह भी इस मुकाबले का लुत्फ उठाते नजर आए।
प्रधानमंत्री मोदी और ऑस्ट्रेलिया के उप-प्रधानमंत्री रिचर्ड मार्ल्स ने विश्व कप विजेता कप्तान पैट कमिंस को ट्रॉफी सौंपी।
बता दें, टूर्नामेंट में विजयी रथ पर सवार रहीं रोहित शर्मा की सेना सिर्फ 1 मैच (फाइनल) ही हारी और उसने 10 मैचों में जीत अर्जित की।
प्रदर्शन
मैच में क्या-क्या हुआ?
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने नियमित अंतराल पर अपने विकेट खोए।
कप्तान रोहित शर्मा (47), विराट कोहली (54) और केएल राहुल (66) के अलावा अन्य बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सके।
ऑस्ट्रेलिया से मिचेल स्टार्क ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही और उसने 47 रन तक 3 विकेट खो दिए थे।
इस मुश्किल घड़ी में ट्रेविस हेड (137) और मार्नस लाबुशेन (58*) ने उम्दा पारी खेलते हुए टीम को जीत दिला दी।
ट्विटर पोस्ट
भारतीय खिलाड़ियों से मिले प्रधानमंत्री मोदी
Prime Minister Narendra Modi visited the Indian dressing room after the loss in the World Cup final. pic.twitter.com/dFzDqr5v9F
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 20, 2023