टी-20 विश्व कप जीतने वाली भारतीय क्रिकेट टीम ने प्रधानमंत्री मोदी से की मुलाकात, देखें वीडियो
साल 2007 के बाद पहली बार टी-20 विश्व कप का खिताब अपने नाम करने वाली भारतीय क्रिकेट टीम अपने देश वापस लौट आई है। जोरदार स्वागत के बाद भारतीय टीम के पूरे दल ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास पर मुलाकात की। इसका वीडियो भी सामने आया है। इसके बाद टीम मुंबई के लिए रवाना हो गई। बता दें, खिताब जीतने के बाद टीम 3 दिन तक बारबाडोस में खराब मौसम के कारण फंस गई थी।
प्रधानमंत्री ने की टीम से मुलाकात
प्रधानमंत्री मोदी ने साझा की तस्वीरें
अब मुंबई में होगी 'विजय परेड'
भारतीय टीम मुंबई के लिए रवाना हो गई है। वहां पहुंचने पर भारतीय टीम की 'विजय परेड' का आयोजन किया जाना है। इस परेड में खुली बस में टीम को ट्रॉफी के साथ घुमाया जाएगा। यह परेड शाम 5 बजे मरीन ड्राइव होते हुए 2 घंटे बाद वानखेड़े स्टेडियम पहुंचेगी। वानखेड़े स्टेडियम में दर्शकों को मुफ्त में प्रवेश मिलेगा। इस परेड का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के स्टार स्पोर्ट्स-1 और स्टार स्पोर्ट्स हिंदी चैनलों पर किया जाएगा।
BCCI ने ऐसे निकाला भारतीय टीम को बारबाडोस से बाहर
बारबाडोस में चक्रवाती तूफान 'बेरिल' के कारण भारतीय टीम सही समय पर वहां से निकल नहीं पाई। इसके बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम और पत्रकारों के लिए स्पेशल फ्लाइट भेजी, जिसमें सवार होकर गुरुवार को सुबह सभी दिल्ली पहुंचे। प्रधानमंत्री से मुलाकात खत्म होने के बाद कप्तान रोहित शर्मा के साथ पूरी टीम मुंबई के लिए रवाना हो गई है। वहां खुली बस में 'विजय परेड' में हिस्सा लेंगे।
टी-20 विश्व कप में ऐसा रहा भारतीय टीम का सफर
ग्रुप चरण में भारतीय टीम ग्रुप-A में थी और उसने पहले स्थान पर समाप्त किया। उन्होंने आयरलैंड क्रिकेट टीम, पाकिस्तान और USA क्रिकेट टीम को हराया था। इसके बाद कनाडा के खिलाफ मुकाबला बारिश के कारण रद्द रहा। टीम ने सुपर-8 में टीम ने अफगानिस्तान, बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया को मात दी थी। सेमीफाइनल में टीम ने इंग्लैंड को हराते हुए फाइनल में प्रवेश किया था। फाइनल में टीम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 7 रन से जीत मिली थी।