लक्ष्य सेन ने कोच प्रकाश पादुकोण को बताया अनुशासित, प्रधानमंत्री मोदी ने दिया रोचक जवाब
क्या है खबर?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पेरिस ओलंपिक 2024 में हिस्सा लेकर लौटे भारतीय एथलीटों से स्वतंत्रता दिवस अपने आवास पर मुलाकात की।
इस दौरान उन्होंने सभी खिलाड़ियों से खुलकर बातचीत कीं और उन्हें उपहार भी भेंट किए।
इस दौरान भारतीय शटलर लक्ष्य सेन के साथ भी प्रधानमंत्री की रोचक बातचीत हुई, जिसमें लक्ष्य ने अपने कोच प्रकाश पादुकोण को काफी सख्त और अनुशासित बताया। इस पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अगले ओलंपिक में भी उन्हें ही भेजेंगे।
खुलासा
लक्ष्य ने कोच को लेकर क्या किया खुलासा?
लक्ष्य ने कहा, "प्रकाश सर ने मेरा फोन रख लिया और कहा था कि मैच के बाद ही वापस दूंगा। हालांकि, उनका मुझे काफी समर्थन मिला। पेरिस ओलंपिक मेरे लिए सीखने का एक अच्छा अनुभव था। यह थोड़ा दुखद भी था कि मैं इतने करीब आकर चूक गया। मैं अगली बार अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करूंगा।"
इस पर प्रधानमंत्री ने मजाकिया अंदाज में कहा, "प्रकाश सर बहुत अनुशासित और सख्त हैं, तो अगले ओलंपिक में भी उन्हें ही भेजेंगे।"
प्रदर्शन
पदक जीतने से चूक गए थे लक्ष्य
पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय शटलर लक्ष्य सेन अपना कांस्य पदक मुकाबला हार गए थे।
वह बैडमिंटन में भारत की ओर से ओलंपिक पदक जीतने वाले पहले पुरुष खिलाड़ी बनने से चूक गए।
पुरुष एकल स्पर्धा के कांस्य पदक के लिए हुए मुकाबले में मलेशिया के ली जी जिया ने सेन को 13-21, 21-16, 21-11 से हरा दिया था।
इससे पहले सेमीफाइनल में उन्हें विक्टर एक्सेलसन से हार मिली थी। अपने सफर में उन्होंने जोनाथन क्रिस्टी को भी हराया था।