
प्रधानमंत्री मोदी के ड्रेसिंग रूम में जाने पर रवि शास्त्री बोले- इससे खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ा
क्या है खबर?
वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने भारतीय क्रिकेट टीम को 6 विकेट से मात दी।
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मैच में भारतीय टीम 240 रन पर सिमट गई थी। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 43 ओवर में लक्ष्य को हासिल कर लिया था।
हार के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ड्रेसिंग रूम में जाकर भारतीय खिलाड़ी से मुलाकात की थी। इस पर अब पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
बयान
"मुझे पता है कि ड्रेसिंग रूम में कैसा लगता है"
ANI से बातचीत में शास्त्री ने कहा, "मुझे लगता है कि यह एक उत्कृष्ट बात है क्योंकि मुझे पता है कि ड्रेसिंग रूम में कैसा लगता है और मैं उस ड्रेसिंग रूम में कोच और खिलाड़ी के रूप में रहा हूं। यह एक दिल दहलाने वाली भावना है। जब आप देश के प्रधानमंत्री जैसे किसी व्यक्ति को ड्रेसिंग रूम में आते हुए देखते हैं, तो यह बहुत बड़ी बात है क्योंकि इससे खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ सकता है।"
जानकारी
प्रधानमंत्री का ड्रेसिंग रूम में आना खास- शास्त्री
शास्त्री ने कहा, "यह कोई आम आदमी का अंदर आना नहीं है। जब आपके सामने प्रधानमंत्री हों, उनका ड्रेसिंग रूम में आना विशेष होता है। मैं जानता हूं कि अगर मैं भारत का कोच होता तो खिलाड़ियों को कैसा महसूस होता।"
प्रदर्शन
शास्त्री के मुख्य कोच रहते समय कैसा था भारत का प्रदर्शन?
शास्त्री की कोचिंग में भारत ने 42 में से 24 टेस्ट जीते और केवल 13 में हार का सामना करना पड़ा। इस दौरान भारतीय टीम ने केवल 5 ही ड्रॉ मुकाबले खेले।
सीमित ओवर्स क्रिकेट में भारत ने 79 में से 53 वनडे जीते, 23 हारे और 2 मुकाबले बेनतीजा रहे।
टी-20 में भी भारत को 68 में से 46 मैचों में जीत मिली और केवल 20 में उन्हें हार झेलनी पड़ी। इसी तरह 2 मैच बेनतीजा रहे थे।