
IPL 2020 की बेस्ट प्लेइंग इलेवन, जो चैंपियन मुंबई इंडियंस को हराने का रखती है दम
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें सीजन में मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन शानदार रहा।
टीम ने लीग स्टेज में सबसे अधिक नौ मैच जीते और प्लेऑफ में जाने वाली पहली टीम रही।
पहले क्वालीफायर और फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स को लगातार हराकर MI ने लगातार दूसरे सीजन खिताब पर अपना कब्जा जमाया।
हम एक ऐसी प्लेइंग इलेवन लेकर आए हैं जो दमदार प्रदर्शन करने वाली MI को हराने का दमखम रखती है।
टॉप-4
ये होंगे हमारी इलेवन के टॉप-4 बल्लेबाज
इस प्लेइंग इलेवन के टॉप-4 बल्लेबाज केएल राहुल, शिखर धवन, विराट कोहली और केन विलियमसन होंगे।
राहुल टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज और कप्तान होंगे। वह धवन के साथ मिलकर पारी की शुरुआत करेंगे।
कोहली नंबर तीन और विलियमसन नंबर चार पर बल्लेबाजी करेंगे।
इस सीजन राहुल (670) और धवन (618) लीग में दो सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे हैं। वहीं कोहली (466) आठवें नंबर पर रहे जबकि विलियमसन ने कुछ अच्छी मैच जिताउ पारियां खेलीं।
ऑलराउंडर्स
टीम में मौजूद होंगे तीन ऑलराउंडर
मार्कस स्टोइनिस, राहुल तेवतिया और रविंद्र जडेजा हमारी टीम के तीन ऑलराउंडर होंगे।
स्टोइनिस ने 17 मैचों में 352 रन बनाने के साथ ही 13 विकेट भी हासिल किए हैं।
तेवतिया के लिए यह सीजन कमाल का रहा और उन्होंने 14 मैचों में 255 रन बनाने के अलावा 10 विकेट भी लिए। वहीं जडेजा (232) चेन्नई सुपर किंग्स के लिए चौथे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे और उन्होंने छह विकेट भी हासिल किए।
गेंदबाजी
टीम में होंगे तीन तेज और एक स्पिन गेंदबाज
मोहम्मद शमी, जोफ्रा ऑर्चर और कगीसो रबाडा की तिकड़ी तेज गेंदबाजी की अगुवाई करेगी जबकि युजवेंद्र चहल स्पिन गेंदबाज होंगे।
17 मैचों में 30 विकेट लेने वाले रबाडा इस सीजन के पर्पल कैप विजेता रहे हैं, वहीं 20 विकेट लेने वाले ऑर्चर इस सीजन पावरप्ले में काफी बेहतरीन रहे।
शमी (20) ने भी किंग्स इलेवन पंजाब के लिए बेहतरीन गेंदबाजी की। चहल, 21 विकटों के साथ टॉप-5 गेंदबाजों में शामिल रहने वाले इकलौते स्पिनर हैं।
जानकारी
ये है हमारी बेस्ट प्लेइंग इलेवन
केएल राहुल (विकेटकीपर और कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, केन विलियमसन, मार्कस स्टोइनिस, राहुल तेवतिया, रविंद्र जडेजा, जोफ्रा ऑर्चर, कगीसो रबाडा, युजवेंद्र चहल और मोहम्मद शमी।