
IPL संस्करण में खिताब जीतने के साथ-साथ इन खिलाड़ियों ने हासिल की हैं पर्पल कैप
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 की शुरुआत 22 मार्च से होगी। इस लीग में एक संस्करण में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों को पर्पल कैप मिलती है।
पुरानी खेल कहावत है कि बल्लेबाज मैच जिताते हैं और गेंदबाज टूर्नामेंट। ऐसे ही IPL में कुछ गेंदबाज अपनी-अपनी टीमों को टूर्नामेंट जिता चुके हैं।
इस बीच उन खिलाड़ियों के बार में जानते हैं, जिन्होंने खिताब जीतने वाले सीजन में पर्पल कैप हासिल की हैं।
#1
सोहेल तनवीर (IPL 2008)
IPL 2008 का खिताब राजस्थान रॉयल्स (RR) ने अपने नाम किया था। शेन वॉर्न की कप्तानी में RR ने फाइनल में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) को 3 विकेट से हराया था।
उस संस्करण में पर्पल कैप हासिल करने वाले तनवीर ने अहम भूमिका निभाई थी।
पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज ने उस संस्करण में 11 मैचों में 12.09 की उम्दा औसत और 6.46 की इकॉनमी रेट के साथ सर्वाधिक 22 विकेट अपने नाम किए थे।
#2
आरपी सिंह (IPL 2009)
IPL 2009 का खिताब डेक्कन चार्जर्स ने जीता था। उस संस्करण के फाइनल में चार्जर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को करारी शिकस्त दी थी।
उस संस्करण में चार्जर्स के तेज गेंदबाज आरपी सिंह का सराहनीय प्रदर्शन रहा था।
बाएं हाथ इस पूर्व तेज गेंदबाज ने 16 मैचों में 18.13 की औसत और 6.98 की इकॉनमी रेट से कुल 23 विकेट लिए थे।
फाइनल में उन्होंने RCB के विरुद्ध 4 विकेट चटकाए थे।
#3
भुवनेश्वर कुमार (IPL 2016)
सनराइजर्स हैदराबाद ने IPL 2016 की ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था। चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुए खिताबी मुकाबले में SRH ने RCB को 8 रन से हराया था।
SRH के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को पर्पल कैप मिली थी। उस संस्करण में उन्होंने 17 मैचों में 21.30 की औसत और 7.42 की इकॉनमी रेट के साथ 23 विकेट अपने नाम किए थे।
उनके बाद दूसरे सर्वाधिक विकेट युजवेंद्र चहल (21) ने लिए थे।
जानकारी
IPL 2017 में भी भुवनेश्वर को मिली थी पर्पल कैप
IPL 2017 में भी भुवनेश्वर को पर्पल कैप मिली थी। उन्होंने उस संस्करण में 14 मैचों में 14.19 की औसत और 7.05 की इकॉनमी रेट से 26 विकेट लिए थे। हालांकि, उनकी टीम क्वालीफायर-2 में हारकर बाहर हुई थी।
न्यूजबाइट्स प्लस
2 बार पर्पल कैप जीतने के बावजूद खिताब नहीं जीत सके ब्रावो और हर्षल
ड्वेन ब्रावो (2013 और 2015) ने CSK के साथ 2 बार पर्पल कैप जीती, लेकिन उनकी टीम उन दोनों साल में खिताब नहीं जीत पाई थी।
हर्षल पटेल (2021, 2024) ने भी पर्पल कैप को 2 बार जीता, लेकिन RCB (2021) और PBKS (2024) खिताब हासिल नहीं कर पाए थे।
मोहम्मद शमी (2023) ने गुजरात टाइटंस के साथ पर्पल कैप जीती, लेकिन उनकी टीम को फाइनल में CSK से हार मिली थी।