Page Loader
आरोन फिंच की जगह ये खिलाड़ी बन सकते हैं टी-20 में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान 
आरोन फिंच ने अंतरराष्ट्रिय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है (फोटो: ट्विटर/@ICC)

आरोन फिंच की जगह ये खिलाड़ी बन सकते हैं टी-20 में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान 

Feb 08, 2023
11:11 pm

क्या है खबर?

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बल्लेबाज आरोन फिंच ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। वह टी-20 टीम के कप्तान थे। इससे टीम में कप्तान का पद खाली हो गया है। अगला टी-20 विश्व कप अगले साल जून में होने वाला है। मौजूदा टीम में कई खिलाड़ी ऐसे हैं जिनका प्रदर्शन कमाल का रहा है। आइए आपको हम चार संभावित खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं जो टी-20 में ऑस्ट्रेलिया में फिंच की जगह ले सकते हैं।

उपकप्तान

मैथ्यू हेड हैं टीम के उपकप्तान 

टी-20 में अभी मैथ्यू वेड ऑस्ट्रेलिया के उपकप्तान हैं। विकेटकीपर बल्लेबाज वेड अपनी शानदार पारियों से मैच खत्म करने के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने 75 टी-20 मैचों में 132.04 की स्ट्राइक रेट से 1,018 रन बनाए हैं। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने सात बार ऑस्ट्रेलिया टीम की कप्तानी की है और टीम सिर्फ दो ही मैच जीत पाई है। ऐसे में उनका कप्तान बनना थोड़ा मुश्किल लग रहा है। उनकी उम्र भी 35 साल की हो गई है।

कप्तान

क्या कमिंस सभी फॉर्मेट के कप्तान बन सकते हैं? 

पैट कमिंस पहले से ही ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट और वनडे टीम के कप्तान हैं। उनके शानदार नेतृत्व कौशल को देखते हुए उन्हें सभी फॉर्मेट का कप्तान बनाया जा सकता है। उन्होंने 13 टेस्ट में कप्तानी की है। आठ में टीम को जीत मिली है, वहीं चार मैच ड्रॉ रहे हैं। इतने ही वनडे में उन्होंने दो मैच में जीत दिलाई है। उनका टी-20 में रिकॉर्ड भी शानदार है। 50 मैचों में उन्होंने 24.54 की औसत से 55 विकेट झटके हैं।

जोश हेजलवुड

जोश हेजलवुड का प्रदर्शन रहा है शानदार

टीम के एक और तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड का प्रदर्शन इस फॉर्मेट में शानदार रहा है। वह पहले से ही वनडे टीम के उपकप्तान हैं और चयन समिति के पास उन्हें टी-20 में कप्तान बनाने के कई कारण हैं। उन्होंने केवल 41 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 58 विकेट झटके हैं और उनका इकॉनमी रेट 7.69 का रहा है। दाएं हाथ का यह तेज गेंदबाज इस फॉर्मेट में इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) रैंकिंग में भी शीर्ष पर रहा है।

आंकडे़

टी-20 क्रिकेट के अनुभवी खिलाड़ी हैं ग्लेन मैक्सवेल 

टी-20 क्रिकेट के स्टार खिलाड़ियों में ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल का नाम भी आता है। वह भी कप्तान की भूमिका में नजर आ सकते हैं। बिग बैश लीग (BBL) में मेलबर्न स्टार्स के लिए वह कप्तानी कर चुके हैं। एक कप्तान के रूप में उन्हें 56 मैचों में 30 मुकाबलों में जीत मिली है। टी-20 फॉर्मेट में उन्होंने 150.98 के स्ट्राइक रेट से 2,159 रन बनाए हैं और 39 विकेट भी ले चुके हैं।

आरोन फिंच

ऐसा है फिंच का टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर 

फिंच ऑस्ट्रेलिया की ओर से अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने खेल के सबसे छोटे प्रारूप में कंगारू जर्सी में 103 मैच खेले हैं, जिसमें 34.28 की औसत और 142.53 की स्ट्राइक रेट से 3,120 रन अपने नाम किए हैं। इस बीच उन्होंने दो शतक और 19 अर्धशतक लगाए हैं। उनकी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया 2021 में खेला गया टी-20 विश्व कप जीत चुकी है।