घरेलू सरजमीं पर 12,000 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले खिलाड़ियों पर एक नजर
भारतीय क्रिकेट टीम और बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बीच पहले टेस्ट में विराट कोहली का बल्ला कुछ खास नहीं कर पाया। पहली पारी में वह 6 और दूसरी पारी में वह 17 रन बनाकर आउट हुए। हालांकि, इस दौरान उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। वह घरेलू सरजमीं पर 12,000 से ज्यादा रन बनाने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय बने हैं। ऐसे में आइए जानते हैं किन खिलाड़ियों ने अपने घर में 12,000 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय रन बनाए हैं।
सचिन तेंदुलकर (14,192 रन)
भारतीय सरजमीं पर पूर्व दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने 14,192 अंतरराष्ट्रीय रन बनाए हैं। उन्होंने घरेलू सरजमीं पर 94 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान 52.67 की औसत से 7,216 रन बनाने में कामयाब रहे हैं। उनके बल्ले से 22 शतक और 32 अर्धशतक निकले हैं। वनडे क्रिकेट की बात करें तो इस खिलाड़ी ने 164 मैच में 48.11 की औसत से 6,976 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 20 शतक और 38 अर्धशतक निकले हैं।
रिकी पोंटिग (13,117)
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व महान खिलाड़ी रिकी पोंटिंग ने घरेलू मैदान पर 13,117 अंतरराष्ट्रीय रन बनाए थे। पोंटिंग के बल्ले से 92 टेस्ट मैचों में 56.97 की औसत से 7,578 रन निकले थे। उन्होंने 23 शतक और 38 अर्द्धशतक भी लगाए थे। वनडे में पोंटिंग का औसत 39.17 का था और उन्होंने 153 मैचों में 5,406 रन बनाए थे। उनके नाम 13 शतक और 32 अर्द्धशतक थे। टी-20 अंतरराष्ट्रीय में उन्होंने 33.25 की औसत (4 मैच) से 133 रन बनाए थे।
जैक्स कैलिस (12,305 रन)
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के दिग्गज ऑलराउंडर जैक्स कैलिस ने घरेलू मैदान पर 12,305 अंतरराष्ट्रीय रन बनाए थे। टेस्ट में उनका औसत 56.73 का था और 88 मैचों में उनके नाम 7,035 रन (23 शतक और 34 अर्द्धशतक) था। उन्होंने घरेलू मैदान पर 142 वनडे मैचों में 46.64 की औसत (6 शतक, 40 अर्द्धशतक) से 5,178 रन बनाए थे। टी-20 अंतरराष्ट्रीय में उन्होंने 4 मैचों (1 अर्द्धशतक) में 23 की औसत से 92 रन बनाए थे।
कुमार संगकारा (12,043 रन)
श्रीलंका के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगाकारा ने घरेलू मैदान पर 12,043 अंतरराष्ट्रीय रन बनाए थे। उन्होंने 75 टेस्ट मैचों में 60.44 की औसत से 6,830 रन बनाए थे, जिसमें 22 शतक और 25 अर्द्धशतक शामिल थे। उन्होंने घरेलू मैदान पर 142 वनडे मैचों में 40.72 की औसत से 4,724 रन भी बनाए थे, जिसमें 4 शतक और 33 अर्द्धशतक शामिल थे। इसके अलावा उन्होंने 18 घरेलू टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 34.92 की औसत (2 अर्द्धशतक) से 489 रन बनाए।
विराट कोहली (12,006 रन)
कोहली ने 51 घरेलू टेस्ट मैचों में 58.69 की औसत से कुल 4,167 रन बनाए हैं। उनके नाम 14 शतक और 12 अर्द्धशतक हैं। वनडे में उन्होंने 122 मैचों में 60.85 की औसत से 6,268 रन बनाए हैं। कोहली के नाम 24 शतक और 33 अर्द्धशतक हैं। इस साल उन्होंने टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। इससे पहले उन्होंने घरेलू मैदान पर 46 मैचों में 50.87 (14 अर्द्धशतक) की औसत से 1,577 रन बनाए थे।