Page Loader
भारत बनाम इंग्लैंड: टेस्ट सीरीज में 'मैन ऑफ द सीरीज' बन सकते हैं ये खिलाड़ी

भारत बनाम इंग्लैंड: टेस्ट सीरीज में 'मैन ऑफ द सीरीज' बन सकते हैं ये खिलाड़ी

लेखन Neeraj Pandey
Feb 22, 2021
05:56 pm

क्या है खबर?

भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही चार मैचों की टेस्ट सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबरी पर है और दोनों टीमें बुधवार (24 फरवरी) से तीसरे टेस्ट में भिड़ने वाली हैं। अहमदाबाद में खेला जाने वाला यह टेस्ट डे-नाइट होगा। सीरीज में दोनों ही टीमों के लिए कुछ खिलाड़ियों ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है। इसी कड़ी में एक नजर उन खिलाड़ियों पर जो सीरीज में मैन ऑफ द सीरीज बन सकते हैं।

#1

अश्विन होंगे अवार्ड के सबसे बड़े दावेदार

भारतीय खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन मैन ऑफ द सीरीज अवार्ड हासिल करने के सबसे बड़े दावेदार होंगे। अश्विन ने पहले दो टेस्ट में ही 17 विकेट झटक लिए हैं और साथ ही उन्होंने 159 रन भी बनाए हैं। अगले दो मैचों में अश्विन से इसी प्रदर्शन की उम्मीद होगी और यदि वह 10-15 विकेट ही लेने में सफल रहते हैं तो उनका मैन ऑफ द सीरीज बनना तय होगा।

#2

रूट भी हासिल कर सकते हैं अवार्ड

इंग्लैंड के कप्तान जो रूट फिलहाल इस सीरीज में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। रूट ने दो मैचों की चार पारियों में 74.25 की औसत के साथ 297 रन बनाए हैं जिसमें एक दोहरा शतक शामिल है। दूसरे टेस्ट में रूट केवल 39 रन ही बना सके थे, लेकिन अगले दो टेस्ट में उनके पास बड़ी पारियां खेलने का मौका होगा। यदि रूट ने सीरीज में 500 आंकड़े को छुआ तो मैन ऑफ द सीरीज बन सकते हैं।

#3

रूट से आगे निकलना चाहेंगे रोहित

भारतीय ओपनर रोहित शर्मा पहले टेस्ट में केवल 18 रन ही बना सके थे, लेकिन दूसरे टेस्ट में उन्होंने गजब की वापसी की थी। दूसरे टेस्ट की पहली पारी में रोहित ने 161 रन बनाए थे और पूरे मैच में उन्होंने 187 रन बनाए थे। रोहित ने अब तक खेले दो टेस्ट में 51.25 की औसत के साथ 205 रन बनाए हैं और सीरीज में दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।

#4

अंतिम दोनों मैचों में भी अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे लीच

बाएं हाथ के स्पिनर जैक लीच ने अब तक खेले दोनो मैचों में प्रभावित किया है। दो मैचों में 12 विकेट लेकर वह सीरीज में दूसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। भले ही लीच फिलहाल अश्विन से पीछे हैं, लेकिन अगले मैच में ही वह इस गैप को कम या फिर खत्म कर सकते हैं। लीच ने अब तक दाएं हाथ के बल्लेबाजों को काफी परेशान किया है।