Page Loader
इंडियन सुपर लीग 2020-21: इन खिलाड़ियों पर रहेंगी सबकी निगाहें

इंडियन सुपर लीग 2020-21: इन खिलाड़ियों पर रहेंगी सबकी निगाहें

लेखन Neeraj Pandey
Nov 16, 2020
07:30 am

क्या है खबर?

इंडियन सुपर लीग (ISL) का सातवां सीजन 20 नवंबर से गोवा में शुरु होने वाला है। इस सीजन टीमों की संख्या 11 होगी और सभी प्रतिष्ठित खिताब को जीतने की कोशिश करेंगे। कई ऐसे बेहतरीन खिलाड़ी हैं जो इस सीजन अपनी उपस्थिति का एहसास फैंस को दिलाना चाहेंगे। पिछले सीजन अच्छा करने वाले खिलाड़ी अपने प्रदर्शन को दोहराना चाहेंगे। एक नजर उन खिलाड़ियों पर जो इस सीजन सबसे अधिक प्रभावित कर सकते हैं।

#1

पिछले सीजन के प्रदर्शन को दोहराना चाहेंगे कृष्णा

रॉय कृष्णा ने पिछले सीजन ISL डेब्यू किया था। उन्होंने 15 गोल और छह असिस्ट करके एटीके को तीसरी बार ISL चैंपियन बनाया था। कृष्णा एटीके मोहन बागान के लिए अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे और पिछले सीजन के बेहतरीन प्रदर्शन को दोहराना चाहेंगे। डेविड विलियम्स उनके स्ट्राइकिंग पार्टनर होंगे तो फैंस उम्मीद कर सकते हैं कि उनकी जोड़ी इस सीजन भी पिछले सीजन की तरह अच्छा प्रदर्शन करेगी।

#2

ईस्ट बंगाल को अच्छे से लीड करना चाहेंगे फॉक्स

34 साल के दिग्गज खिलाड़ी डैनी फॉक्स इस सीजन ईस्ट बंगाल के डिफेंस की अगुवाई करेंगे। फॉक्स अपने करियर का अधिकतर समय नॉटिंघम फॉरेस्ट और विगान एथलेटिक के लिए चैंपियनशिप खेलते हुए बिताया है। उन्होंने बर्नली और साउथहैम्प्टन के लिए कुल मिलाकर 40 प्रीमियर लीग मुकाबले भी खेले हैं। लीग डेब्यू कर रही ईस्ट बंगाल को फॉक्स के अनुभव और लीडरशिप गुणों की सख्त आवश्यकता होगी।

#3

ओडिशा की डिफेंसिव लाइन को मजबूत करना चाहेंगे टेलर

स्टीवन टेलर ने न्यूकासल यूनाइटेड के लिए खेलते हुए प्रीमियर लीग में 13 साल बिताए हैं। इंग्लिश सेंटर बैक ने क्लब के लिए 215 प्रीमियर लीग अपिएरेंस किए और टीम के लिए डिफेंस में अहम हिस्सा रहे। तमाम युवा खिलाड़ियों से भरी ओडिशा एफसी के लिए टेलर महत्वपूर्ण खिलाड़ी होंगे। टेलर कोशिश करेंगे कि वह टीम के डिफेंसिव लाइन में गहराई लाने का काम करें और पहले सीजन में अच्छा प्रदर्शन करें।

#4

लगातार दूसरे सीजन गोल्स की झड़ी लगाना चाहेंगे वाल्सकिस

पिछले सीजन के गोल्डेन बूट विजेता वाल्सकिस पिछले सीजन चेन्नईयन एफसी के लिए खेले थे। हालांकि, इस सीजन वह और मैनेजर ओवेन कोल दोनों ही जमशेदपुर एफसी आ चुके हैं। पहले सीजन में ही उन्होंने 15 गोल दागने के साथ छह असिस्ट किए थे और सबको प्रभावित किया था। पिछले सीजन चेन्नईयन के लिए वह काफी अहम खिलाड़ी थे और इस सीजन जमशेदपुर को उनसे काफी उम्मीद होगी।