बॉयो-सेक्योर वातावरण के कारण दौरों से हट सकते हैं खिलाड़ी- मोर्गन
कोरोना वायरस के कारण मार्च में क्रिकेट पर ब्रेक लग गया था जिसे बॉयो-सेक्योर वातावरण की मदद से जुलाई में खत्म किया गया था। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने शानदार काम करते हुए जुलाई से नवंबर तक लगातार इंटरनेशनल क्रिकेट होस्ट किया। हालांकि, इंग्लैंड के लिमिटेड ओवर्स कैप्टन इयोन मोर्गन को लगता है कि बॉयो-सेक्योर वातावरण में रहने की कठिनाई के कारण खिलाड़ी दौरे से अपना नाम वापस ले सकते हैं।
दौरों से हट सकते हैं खिलाड़ी- मोर्गन
एक ऑनलाइन चैरिटी इवेंट के दौरान बात करते हुए मोर्गन ने कहा कि उन्होंने एक टीम के तौर पर इस बात को स्वीकार किया है कि खिलाड़ी अपने मानसिक स्वास्थ्य पर प्रभाव पड़ने के कारण बॉयो-बबल से अंदर-बाहर हो सकते हैं। उन्होंने आगे कहा, "मुझे ऐसा लगता है कि लोग दौरों से भी हट सकते हैं। चीजों की सच्चाई यही होने वाली है।" मोर्गन ने कहा कि खिलाड़ियों के आराम वाला माहौल तैयार करना जरूरी था।
लगातार बॉयो-बबल में रह रहे हैं खिलाड़ी
कोरोना के बाद क्रिकेट की वापसी बॉयो-बबल में ही हुई है और हर किसी को इसका उपयोग करना ही होगा। ECB ने साउथहैम्प्टन और मैनचेस्टर में बॉयो-बबल बनाए जहां खिलाड़ी रहकर क्रिकेट खेल रहे थे। इसी प्रकार भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने UAE में बॉयो-बबल तैयार किया है। बॉयो-बबल में जाने से पहले खिलाड़ी क्वारंटाइन रहते हैं और इसमें जाने के बाद वे बाहर नहीं जा सकते हैं।
परिवार के साथ समय बिताना खिलाड़ियों की सबसे बड़ी चिंता
बॉयो-बबल में होने के कारण लंबे समय तक खिलाड़ी अपने परिवार से भी दूर हो जाते हैं और क्वारंटाइन के कारण सीरीज 1-2 हफ्ते लंबी भी हो जाती है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज के पहले दो मैच खेलने के बाद जोस बटलर बॉयो-बबल से बाहर हो गए थे और अपने घर चले गए थे। वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बीच में ही जोफ्रा आर्चर अपने घर चले गए थे जिसके कारण उन्होंने एक टेस्ट मिस भी किया था।
अगले महीने दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जा सकती है इंग्लैंड
इंग्लैंड ने अपने घर में दो टेस्ट, दो टी-20 और एक वनडे सीरीज खेलकर होम समर की समाप्ति की थी। फिलहाल तमाम इंग्लिश खिलाड़ी IPL खेल रहे हैं और अगले महीने वे दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर जा सकते हैं।