श्रीलंका में शुरु हुई UVA टी-20 प्रीमियर लीग दो मैचों के बाद ही रद्द
कोरोना के कारण क्रिकेट फैंस को मार्च से ही क्रिकेट देखने को मौका नहीं मिल रहा है। श्रीलंका में बीते सोमवार को UVA टी-20 प्रीमियर लीग नामक टूर्नामेंट की शुरुआत हुई थी जिसमें 14 मैच खेले जाने थे। लीग के दो मैच सोमवार को खेले गए, लेकिन इन दो मैचों के बाद ही लीग को रद्द कर दिया गया। आइए जानते हैं कि आखिर क्यों शुरु होते ही रद्द हो गई यह लीग।
एक हफ्ते तक होना था यह टूर्नामेंट
29 जून को शुरु हुए इस टूर्नामेंट का फाइनल 05 जुलाई को खेला जाना था। एक हफ्ते तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में कुल 14 मैच ही खेले जाने थे। टूर्नामेंट में चार टीमें हिस्सा ले रही थी और प्रत्येक दिन 2-2 मैच खेले जाने थे। दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीमों के बीच एलिमिनेटर खेला जाता। एलिमिनेटर जीतने वाली टीम पहले स्थान पर रहने वाली टीम के साथ फाइनल खेलती।
इस कारण रद्द हुई है लीग
श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (SLC) ने इस लीग को मान्यता नहीं प्रदान की थी और इसके रद्द होने का मुख्य कारण यही बताया जा रहा है। बोर्ड की लीगल टीम ने इसे खेल की जगह फैंटेसी प्लेटफॉर्म माना और इसी कारण यह लीग वैध नहीं रह गई। हालांकि, इससे पहले बोर्ड ने टूर्नामेंट के आयोजन को मंजूरी दी थी और उसके बाद ही इसे शुरु कराया गया था।
दिलशान और मेंडिस समेत इन्हें बताया गया था मार्की खिलाड़ी
श्रीलंका के पूर्व महान ऑलराउंडर तिलकरत्ने दिलशान को टूर्नामेंट का मार्की खिलाड़ी बताया गया था। उनके अलावा फरवेज महरूफ, अजंता मेंडिस और तिलान तुषारा को भी मार्की प्लेयर बताया गया था और कहा गया था कि हर टीम से एक मार्की खिलाड़ी खेलेगा। सोमवार को जो दो मैच हुए उनमें दिलशान और मेंडिस ने हिस्सा नहीं लिया था। महरूफ ने तो ट्विटर पर सीधे तौर से इस लीग में खेलने की बात को महज अफवाह बताई थी।
इससे पहले खेली गई थी विंसी टी-10 प्रीमियर लीग
कैरेबियन के सेंट विंसेंट शहर में 22 से 31 मई के बीच छह टीमों के बीच विंसी टी-10 प्रीमियर लीग खेली गई थी। टूर्नामेंट में कुल 72 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था और इसमें कुल 30 मैच खेले गए थे। शुरुआती दिन के मैच खाली स्टेडियम में खेले जाने के बाद दूसरे दिन से 100 लोगों को स्टेडियम में जाने की अनुमति मिली थी। इसमेें केसरिक विलियम्स और सुनील एंब्रीस जैसे मार्की खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था।
जून की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया में खेले गए थे 15 टी-10 मैच
CDU टॉप एंड टी-20 नामक राउंड-रॉबिन टी-20 कार्निवाल में 6-8 जून के बीच 15 मैच खेले गए थे। मैचों के लिए 500 दर्शकों को मैदान में जाने की छूट मिली थी। दो महीने से ज़्यादा के समय बाद ऑस्ट्रेलिया में क्रिकेट खेला गया था।