भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका: टेस्ट सीरीज़ में इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेंगी सभी की नज़रे
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज़ का पहला टेस्ट मैच 2 अक्टूबर से विशाखापट्टनम में खेला जाएगा। इससे पहले जब साउथ अफ्रीका भारत आई थी, तो भारतीय टीम ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज़ में उसे क्लीन स्वीप दी थी। ऐसे में साउथ अफ्रीका इस सीरीज़ को जीतकर पिछली हार का बदला लेना चाहेगी। आइये जानते हैं कि इस सीरीज़ में किन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर दुनियाभर के क्रिकेट प्रशंसकों की नज़रें रहेंगी।
साउथ अफ्रीका के फ्यूचर कप्तान एडम मार्करम
साउथ अफ्रीका के प्रतिभावान खिलाड़ी एडम मार्करम किसी भी परिस्थिति में खेलने में सक्षम हैं। मार्करम की खासियत है कि वह जितना अच्छा तेज़ गेंदबाज़ के विरुद्ध खेलते हैं, उतनी ही अच्छी बल्लेबाज़ी वह स्पिन गेंदबाज़ों के सामने भी करते हैं। टेस्ट सीरीज़ के आगाज़ से पहले मार्करम ने बोर्ड प्रेसिडेंट इलेवन के खिलाफ शानदार शतक बनाया है। ऐसे में टेस्ट सीरीज़ में वह अपने इस प्रदर्शन को जारी रखना चाहेंगे। मार्करम के नाम 13 टेस्ट में 1,358 रन हैं।
भारत के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ हनुमा विहारी
वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ में 96.33 की औसत से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले हनुमा विहारी ने अभी तक भारतीय सरज़मीन पर टेस्ट मैच नहीं खेला है। ऐसे में साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहला टेस्ट उनका अपने देश में डेब्यू मैच होगा। विहारी ने अभी तक खेले 6 टेस्ट में अपनी बल्लेबाज़ी से दुनियाभर के क्रिकेट पंडितों को प्रभावित किया है। ऐसे में इस सीरीज़ में विहारी अपनी फॉर्म को जारी रख टेस्ट टीम के स्थायी खिलाड़ी बनना चाहेंगे।
साउथ अफ्रीका के मौजूदा कप्तान फाफ डू प्लेसिस
भारत के खिलाफ अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत करने वाले फाफ डू प्लेसिस मौजूदा अफ्रीकी टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं। क्रिकेट के इस फॉर्मेट में भारत के खिलाफ प्लेसिस का बल्ला खामोश रहा है। वहीं भारत में तो उनके आंकड़े और भी निराशजनक हैं। भारत के खिलाफ प्लेसिस ने अब तक 9 टेस्ट में 27.50 की औसत से सिर्फ 440 रन बनाए हैं। ऐसे में इस सीरीज़ में दुनियाभर के क्रिकेट प्रशंसकों की नज़रें प्लेसिस के प्रदर्शन पर रहेंगी।
भारतीय टीम के 'हिटमैन' रोहित शर्मा
मौजूदा वक्त में सीमित ओवरों की क्रिकेट के सबसे बड़े बल्लेबाज़ रोहित शर्मा साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस सीरीज़ में पहली बार टेस्ट क्रिकेट में पारी का आगाज़ करते दिखेंगे। हालांकि, इस सीरीज़ की शुरुआत से पहले बोर्ड प्रेसिडेंट इलेवन के लिए बतौर ओपनर खेलते हुए रोहित खाता खोले बिना ही पवेलियन लौट गए। ऐसे में अब इस सीरीज़ में दुनियाभर के क्रिकेट प्रशंसकों की नज़रें रोहित के प्रदर्शन पर ही रहेंगी। रोहित के नाम टेस्ट में 1,585 रन हैं।