
कौन हैं लांस मॉरिस, जिन्हें भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया टीम में मिल सकता है मौका?
क्या है खबर?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत 9 फरवरी से होने जा रही है।
कंगारू टीम सीरीज में भारतीय क्रिकेट टीम को हैरान करने के लिए युवा तेज गेंदबाज लांस मॉरिस को मैदान में उतार सकती है।
मॉरिस के पास काबिलियत है कि वह सटीक लाइन लैंग्थ के साथ लगातार 150 किमी प्रति घंटे की गति से गेंदबाजी कर सकते हैं।
आइये मॉरिस के बारे में कुछ खास बातें जानते हैं।
जानकारी
भारत दौरे के लिए 18 सदस्यीय टीम में चुने गए हैं मॉरिस
चयनकर्ताओं ने हाल ही में भारत दौरे के लिए 18 सदस्यीय ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की घोषणा की थी।
टीम में मॉरिस को शामिल किया गया है, जो भारत के लिए बड़ा खतरा बन सकते हैं।
अनुभवी मिचेल स्टार्क के शुरुआती दो मैचों से बाहर रहने की स्थिति में मॉरिस का दावा और मजबूत दिखाई दे रहा है।
भारत दौरे को लेकर उन्होंने कहा, "यह मेरा पहला विदेशी दौरा होगा। इसलिए सीखने के लिहाज से यह मेरे लिए बहुत अहम होगा।"
आंकड़े
लांस मॉरिस का FC क्रिकेट करियर
24 साल के मॉरिस घरेलू क्रिकेट के आंकड़े काफी प्रभावशाली हैं। अपने फर्स्ट क्लास (FC) करियर का पहला मैच दक्षिण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 10-13 अक्टूबर, 2020 को खेला था।
उन्होंने अपने FC क्रिकेट करियर के 18 मैचों में 25.08 की औसत और 3.64 की इकॉनमी रेट से उन्होंने 59 विकेट लिए हैं।
इस दौरान उन्होंने पांच बार पारी में चार और दो बार पांच विकेट लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/36 विकेट रहा है।
आंकड़े
लांस मॉरिस का लिस्ट-A और टी-20 क्रिकेट करियर
मॉरिस ने लिस्ट-A करियर में कुल पांच मैच खेले हैं और इसमें उन्होंने 42.40 की औसत और 6.23 की इकॉनमी रेट से पांच विकेट लिए हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2/56 विकेट रहा है।
अपने टी-20 क्रिकेट करियर में उन्होंने अब तक कुल 17 मैच खेले हैं।
इस दौरान उन्होंने 32.41 की औसत और 8.74 की इकॉनमी रेट से 12 विकेट हासिल किए हैं। इस फॉर्मेट में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3/26 विकेट का रहा है।
घरेलू क्रिकेट
इस सीजन के पांच मैचों में ले चुके हैं 27 विकेट
मॉरिस पश्चिम ऑस्ट्रेलिया के डुन्सबोरो के रहने वाले हैं, जो पर्थ से लगभग तीन घंटे की दूरी पर है।
साल 2020 में पश्चिम ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू सीजन में ही उन्होंने पांच मैच खेलते हुए 12 विकेट लिए थे।
उनके प्रदर्शन की बदौलत ही पश्चिम ऑस्ट्रेलिया ने लंबे वक्त से चले आ रहे शेफील्ड शील्ड ट्रॉफी के सूखे को खत्म किया था।
इस सीजन में वह अब तक पांच मैचों में ही 27 विकेट ले चुके हैं।
जानकारी
भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम
ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम: डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), एश्टन एगर, एलेक्स केरी, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, पीटर हैंड्सकॉम्ब, ट्रैविस हेड, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, लांस मॉरिस, टॉड मर्फी, मैथ्यू रेनशॉ , मिशेल स्टार्क, स्कॉट बोलैंड और मिशेल स्वेपसन।