
प्रो कबड्डी लीग निलामी 2024: दूसरे दिन वी अजीत कुमार बने सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी
क्या है खबर?
प्रो कबड्डी लीग (PKL) के 11वें संस्करण के लिए हुई दो दिवसीय नीलामी में फ्रेंचाइजी टीमों ने 118 खिलाड़ियों के लिए बोली लगाई।
शुक्रवार को नीलामी के दूसरे दिन रेडन वी अजीत कुमार सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी बनें। गत चैंपियन पुनेरी पलटन ने 66 लाख रुपये की बोली लगाकार उन्हें अपने दल में शामिल किया।
इसी तरह जय भगवान प्रो दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी रहे, जिन्हें बेंगलुरु बुल्स ने 63 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा।
अन्य
इन खिलाड़ियों पर भी लगी बड़ी बोली
इसी तरह तीन बार की विजेता टीम पटना पाइरेट्स ने भारतीय ऑलराउंडर गुरदीप को 59 लाख रुपये और डिफेंडर दीपक राजेंद्र सिंह को 50 लाख रुपये में अपने दल में शामिल किया।
पिंक पैंथर्स ने विकास कंडोला को 32 लाख, श्रीकांत जाधव को 15 लाख, पुनेरी पलटन ने ईरानी ऑलराउंडर अमीर हसन नोरूजी को 13.40 लाख और गुजरात जायंट्स ने मोहम्मद एस्माईल नबीबख्श को 13.60 लाख रुपये में खरीदा।
हालांकि, भारतीय सुपरस्टार राहुल चौधरी को कोई खरीदार नहीं मिला।
सबसे ज्यादा
पहले दिन सचिन तंवर बने थे सबसे महंगे खिलाड़ी
नीलामी के पहले दिन रेडर सचिन तंवर सबसे महंगे खिलाड़ी रहे। पिछले सीजन में पटना पाइरेट्स के लिए खेलने वाले सचिन को तमिल थलाइवाज ने पहले दिन 2.15 करोड़ रुपये में खरीदा।
इसके साथ वह लीग इतिहास के भी सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने ईरानी मोहम्मदरेजा शादलोई चियानेह (हरियाणा स्टीलर्स- 2.07 करोड़) और पवन सेहरावत (तेलुगु टाइटन्स-1.72 करोड़) को पीछे छोड़ दिया।
लीग इतिहास में पहली बार 8 खिलाडि़यों को 1 करोड़ से अधिक राशि मिली है।