प्रो कबड्डी लीग 2021-22: पटना ने यूपी को हराया, पुणेरी पलटन ने दर्ज की आठवीं जीत

प्रो कबड्डी लीग (PKL) के 88वें मुकाबले में पटना पाइरेट्स ने यूपी योद्धा को हराकर अपनी नौवीं जीत हासिल की है। दूसरी तरफ यूपी की यह लगातार चौथी हार है। वहीं आज हुए दूसरे मैच में पुणेरी पलटन ने यू मुम्बा को हराकर इस सीजन में अपनी लगातार चौथी जीत दर्ज की है। दूसरी तरफ मुम्बा की यह पांचवी हार है। आज हुए दोनों मैचों पर एक नजर डालते हैं।
पहले हॉफ में पटना ने बनाई बढ़त
मोनू गोयत की गैरमौजूदगी में खेलने उतरी पटना ने शुरुआत से ही यूपी पर दबाव बनाकर रखा। पटना से प्रशांत कुमार राय और सचिन ने रेडिंग में अच्छा प्रदर्शन करके जल्द ही ऑल आउट कर दिया। पहले हॉफ के बाद स्कोर 20-15 से पटना के पक्ष में रहा। दिलचस्प बात यह रही कि यूपी के स्टार रेडर परदीप नरवाल पहले हॉफ में मैट पर नहीं उतरे और श्रीकांत जाधव और सुरेंदर गिल ने रेडिंग की अगुवाई की।
नजदीकी अंतर से जीती पटना
दूसरे हॉफ में सुरेंदर गिल की रेडिंग के दम पर यूपी ने अच्छी वापसी की। सुरेंदर के अलावा श्रीकांत ने भी अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन टीम की हार को नहीं टाल सकी। सचिन के रेडिंग में अच्छे प्रदर्शन (12 पॉइंट्स) की बदौलत पटना ने यूपी को 37-35 से हरा दिया। मैच समाप्ति से लगभग चार मिनट पहले परदीप मैट पर उतरे लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। उन्होंने तीन रेड में तीन पॉइंट्स हासिल किए।
सुरेंदर ने 200 रेड पॉइंट्स पूरे किए
Jine mera 'Gill' lutteya...oh ho 🕺🎤
— ProKabaddi (@ProKabaddi) February 2, 2022
The in-form Yoddha Surender Gill completes 200 raid points in #VIVOProKabaddi pic.twitter.com/EHR7zdunma
लगभग बराबरी पर रहा पहला हॉफ
मैच की पहली रेड में ही असलम इनामदार ने मल्टी पॉइंट्स की रेड करके पलटन को अच्छी शुरुआत दिलाई। हालांकि, मुम्बा की ओर से भी मैच में कड़ी टक्कर देखने को मिली। अभिषेक सिंह के रेडिंग में अच्छे प्रदर्शन की मदद से मुम्बा ने पहले हॉफ में पलटन को एक बार ऑलआउट किया। कड़े मुकाबले के बीच पहले हॉफ के बाद स्कोर 19-18 से मुम्बा के पक्ष में रहा।
पलटन ने मुम्बा को हराया
दूसरे हॉफ में पलटन से मोहित गोयत और असलम ने रेडिंग में अच्छा प्रदर्शन करके टीम को मुकाबले में बनाकर रखा। कड़े मुकाबले के बीच मैच समाप्ति से लगभग तीन मिनट पहले स्कोर 31-31 से बराबरी पर हो गया। दबाव में पलटन ने अच्छा प्रदर्शन करके 36-34 से मैच अपने नाम कर लिया। मुम्बा से अजीत कुमार ने 10 रेड पॉइंट्स अपने नाम किए लेकिन टीम की हार को नहीं टाल सके।