प्रो कबड्डी लीग 2021-22: जयपुर पिंक पैंथर्स की पूरी टीम, शेड्यूल और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी
क्या है खबर?
प्रो कबड्डी लीग (PKL) के आठवें सीजन की शुरुआत 22 दिसंबर से होनी है, जिसमें जयपुर पिंक पैंथर्स अपने पहले मैच में गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स से 23 दिसंबर को भिड़ेगी।
पिछले सीजन में जयपुर प्ले-ऑफ में अपनी जगह नहीं बना सकी थी। ऐसे में पिछली गलतियों से सबक लेकर टीम इस बार अच्छा प्रदर्शन करना चाहेगी।
इस बीच जयपुर की पूरी टीम, शेड्यूल और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी पर एक नजर डालते हैं।
प्रदर्शन
PKL में ऐसा रहा है जयपुर का प्रदर्शन
जयपुर पिंक पैंथर्स ने अब तक खेले सात सीजन में कुल 126 मैच खेले हैं। इनमें से जयपुर ने 54 मुकाबलों में जीत दर्ज की है, जबकि टीम को 61 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। इसके अलावा 11 मैच ड्रा रहे हैं ।
PKL-7 की बात करें तो जयपुर 22 में से सिर्फ नौ मैच जीत सकी थी। इसके अलावा 11 मैचों में टीम हारी थी और दो मैच ड्रा रहे थे।
जानकारी
जयपुर का पूरा स्क्वाड
रेडर: अर्जुल देशवाल, नवीन, सुशील गुलिया, अशोक, आमिन नोसरती और अमीरहोसैन मलेकी। डिफेंडर: अमित हूडा, संदीप ढुल, पवन टीआर, ईलावरसन, शौल कुमार, अमित खर्ब, धर्मराज चेरलाथन और विशाल लाथेर। ऑलराउंडर: दीपक निवास हूडा (कप्तान), नितिन रावल और सचिन नरवाल।
कार्यक्रम
ऐसा है जयपुर का कार्यक्रम
23 दिसंबर: जयपुर पिंक पैंथर्स बनाम गुजरात जायंट्स।
25 दिसंबर: जयपुर पिंक पैंथर्स बनाम हरियाणा स्टीलर्स।
27 दिसंबर: जयपुर पिंक पैंथर्स बनाम यूपी योद्धा।
30 दिसंबर: जयपुर पिंक पैंथर्स बनाम यू मुंबा।
3 जनवरी: जयपुर पिंक पैंथर्स बनाम बंगाल वारियर्स।
6 जनवरी: जयपुर पिंक पैंथर्स बनाम बेंगलुरु बुल्स।
10 जनवरी: जयपुर पिंक पैंथर्स बनाम दबंग दिल्ली के.सी।
14 जनवरी: जयपुर पिंक पैंथर्स बनाम पटना पाइरेट्स।
16 जनवरी: जयपुर पिंक पैंथर्स बनाम तमिल थलाइवाज।
PKL-7
पिछले सीजन इन खिलाड़ियों ने किया था प्रभावित
जयपुर पिंक पैंथर्स के दीपक हूडा ने पिछले सीजन में कुल 158 पॉइंट्स हासिल किए थे और PKL-7 में अपनी टीम से सबसे ज्यादा रेड पॉइंट्स वाले खिलाड़ी बने थे।
जयपुर के संदीप कुमार ढुल सबसे सफल डिफेंडर बने थे, जिन्होने 23 मैचों में 75 पॉइंट्स लिए थे। वह बीते सीजन में तीसरे सबसे सफल डिफेंडर भी थे। उनसे आगे यू मुम्बा के फजल अत्राचली (82) और यूपी योद्धा (77) के सुमित ही थे।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
2014 में खेले गए प्रो कबड्डी लीग के शुरुआती सीजन में जयपुर पिंक पैंथर्स ने यू मुम्बा को हराकर खिताब जीता था। उसके बाद से जयपुर PKL की ट्रॉफी पर कब्जा नहीं जमा सका है। वहीं PKL-4 में टीम उपविजेता रही थी।