Page Loader
प्रो कबड्डी लीग 2021-22: जयपुर ने दिल्ली को हराया, तमिल थलाइवाज ने दर्ज की पांचवी जीत
तस्वीर- Twitter/@ProKabaddi

प्रो कबड्डी लीग 2021-22: जयपुर ने दिल्ली को हराया, तमिल थलाइवाज ने दर्ज की पांचवी जीत

Feb 03, 2022
09:49 pm

क्या है खबर?

प्रो कबड्डी लीग (PKL) के 90वें मुकाबले में जयपुर पिंक पैंथर्स ने दबंग दिल्ली को हराकर इस सीजन की अपनी सातवीं जीत दर्ज की है। दूसरी तरफ दिल्ली की यह पांचवी हार है। वहीं आज हुए दूसरे मैच में तमिल थलाइवाज ने तेलुगु टाइटंस को आसानी से हरा दिया। तमिल की यह मौजूदा सीजन में 15 मैचों के बाद पांचवी जीत है। आज हुए दोनों मैच पर एक नजर डालते हैं।

पहला हॉफ

पहले हॉफ में जयपुर ने बनाई बढ़त

जयपुर ने शुरुआत से ही अच्छा खेल दिखाकर दिल्ली के खिलाफ बढ़त बनाकर रखी। जयपुर के डिफेंस ने दिल्ली के स्टार रेडर नवीन कुमार को खामोश रखा। चोट के चलते पिछले कुछ मैच नहीं खेल पाने वाले नवीन बेरंग नजर आए और अपेक्षाकृत प्रदर्शन नहीं कर सके। उन्हें 19वें मिनट में रिप्लेस कर दिया गया। दूसरी तरफ जयपुर से दीपक हूडा ने रेडिंग में अच्छा प्रदर्शन करके पहले हॉफ के बाद अपनी टीम को 23-15 से बढ़त में रखा।

जयपुर बनाम दिल्ली

जयपुर ने 36-30 से जीता मैच

दूसरे हॉफ में दिल्ली से विजय मलिक ने रेडिंग में लगातार पॉइंट्स हासिल करके अपनी टीम की वापसी का प्रयास किया लेकिन उन्हें किसी अन्य साथी का समर्थन नहीं मिल सका। विजय ने मैच में सबसे ज्यादा 16 रेड पॉइंट्स लिए। दूसरी तरफ दीपक हूडा ने भी सुपर-10 लगाकर मैच में 11 रेड पॉइंट्स लिए और जयपुर ने मुकाबला 36-30 से जीत लिया। जयपुर से संदीप ढुल और साहुल कुमार ने तीन-तीन टैकल पॉइंट्स लिए।

ट्विटर पोस्ट

विजय मलिक ने 100 रेड पॉइंट्स पूरे किए

पहला हॉफ

तमिल ने पहले हॉफ में बनाई बढ़त

तमिल ने मैच की शुरुआत से ही तेलगु के खिलाफ दबाव बनाकर रखा। तेलुगु के कप्तान रोहित कुमार ने रेडिंग में निराश किया और मैच के दौरान वह चोटिल भी हो गए। दूसरी तरफ तमिल के मनजीत सिंह और अजिंक्य पंवार ने रेडिंग में अच्छा प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम को बढ़त में बनाए रखा। पहले हॉफ की समाप्ति के बाद स्कोर 22-10 से तमिल के पक्ष में रहा।

तमिल बनाम तेलुगु

तमिल ने आसानी से जीता मैच

दूसरे हॉफ में भी तमिल ने अपनी बढ़त को और मजबूत किया। तमिल के डिफेंडर सागर ने गजब का प्रदर्शन करते हुए नौ टैकल पॉइंट्स लेकर अपनी टीम की जीत सुनिश्चित कर दी। वहीं तेलुगु के कप्तान रोहित चोट के चलते मैच के 30वें मिनट में रिप्लेस कर दिए गए। तमिल ने यह मुकाबला एकतरफा अंदाज में 43-25 से जीत लिया। तमिल से रेडिंग में अजिंक्य ने 10 रेड पॉइंट्स अपने नाम किए।