Page Loader
प्रो कबड्डी लीग 2021-22: हरियाणा ने लगाई जीत की हैट्रिक, पटना ने मुम्बा को हराया
तस्वीर- Twitter/@ProKabaddi

प्रो कबड्डी लीग 2021-22: हरियाणा ने लगाई जीत की हैट्रिक, पटना ने मुम्बा को हराया

Feb 08, 2022
10:11 pm

क्या है खबर?

प्रो कबड्डी लीग (PKL) के 102वें मैच में हरियाणा स्टीलर्स ने तमिल थलाइवाज को हराकर जीत की हैट्रिक लगाई है। हरियाणा ने 18 मैचों के बाद अपनी नौवीं जीत दर्ज करके अंक तालिका में दूसरा स्थान हासिल किया है। वहीं आज हुए दूसरे मैच में पटना पायरेट्स ने यू मुम्बा को हराकर शीर्ष में अपना स्थान और मजबूत कर लिया है। आज हुए दोनों मैचों पर एक नजर डालते हैं।

पहला हॉफ

पहले हॉफ में हरियाणा ने बनाई बढ़त

मैच के शुरुआत में हरियाणा ने अपने धाकड़ डिफेंस के दम पर तमिल को जल्द ही ऑलआउट करके स्कोर में 10-2 की बढ़त बना ली। हरियाणा के कप्तान विकास कंडोला ने रेडिंग में निरंतर पॉइंट्स लिए। हालांकि, बड़े अंतर से पिछड़ रही तमिल की टीम से मंजीत ने रेडिंग में अच्छा प्रदर्शन करके मैच में वापसी कर दी। पहले हॉफ के बाद स्कोर 15-12 से हरियाणा के पक्ष में रहा।

हरियाणा बनाम तमिल

हरियाणा ने तमिल को हराया

दूसरे हॉफ में तमिल से अजिंक्या पंवार ने रेडिंग में उम्दा खेल दिखाकर अंतर को कम कर दिया। मैच के 15वें मिनट में स्कोर 26-24 से हरियाणा के पक्ष में रहा। आखिरी मिनटों में रेडिंग में आशीष ने अपना सुपर-10 पूरा करके हरियाणा को 37-29 से जीत दिला दी। आशीष ने रेडिंग में तीन सुपर रेड लगाते हुए सर्वाधिक 13 पॉइंट्स लिए। वहीं हरियाणा के कप्तान विकास ने आठ रेड पॉइंट्स अपने नाम किए।

पहला हॉफ

पहले हॉफ में पटना ने बनाई बढ़त

मैच की काफी आक्रामक शुरुआत रही, जिसमें पटना ने सचिन तंवर के रेडिंग के दम पर बढ़त बना ली। सचिन ने पहले हॉफ में पांच पॉइंट्स की सुपर रेड लगाकर पटना की बढ़त को मजबूत कर दिया। पहले हॉफ के दौरान मुम्बा की टीम दो बार ऑलआउट हुई। दूसरी तरफ मुम्बा से अभिषेक ने दमदार प्रदर्शन किया और अपना सुपर-10 पूरा किया। पहले हॉफ के बाद स्कोर 26-18 से पटना के पक्ष में रहा

पटना बनाम मुम्बा

पटना ने दर्ज की अपनी 12वीं जीत

मुम्बा से अभिषेक ने रेडिंग में लगातार पॉइंट्स लिए और उन्हें अजित कुमार से भी अच्छा साथ मिला लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। दूसरी तरफ पटना से सचिन और गुमान ने अपने-अपने सुपर-10 लगाकर अपनी टीम को 47-36 से जीत दिला दी। मैच में सचिन ने सबसे ज्यादा 15 रेड पॉइंट्स लिए। पटना ने 17 मैचों के बाद अपनी 12वीं जीत दर्ज की है। दूसरी तरफ मुम्बा की यह छठी हार है।