Page Loader
प्रो कबड्डी लीग 2021-22: हरियाणा ने पलटन को हराया, तेलुगु टाइटंस ने दर्ज की पहली जीत
साभार: हरियाणा स्टीलर्स/ट्विटर

प्रो कबड्डी लीग 2021-22: हरियाणा ने पलटन को हराया, तेलुगु टाइटंस ने दर्ज की पहली जीत

Jan 19, 2022
10:25 pm

क्या है खबर?

प्रो कबड्डी लीग (PKL) के आठवें सीजन के 64वें मुकाबले में हरियाणा स्टीलर्स ने पुणेरी पलटन को हराकर अपनी चौथी जीत दर्ज की है। दूसरी तरफ पलटन की यह सातवीं हार है। वहीं आज के हुए दूसरे मैच में तेलुगु टाइटंस ने रोचक मुकाबले में जयपुर पिंक पैंथर्स को हराकर मौजूदा सीजन की अपनी पहली जीत दर्ज की है। आज हुए दोनों मैचों के परिणामों पर एक नजर डालते हैं।

हरियाणा बनाम पलटन

हरियाणा ने पलटन को हराया

हरियाणा और पलटन के बीच हुए मुकाबले की कड़ी शुरुआत रही। हरियाणा के कप्तान विकास कंडोला शुरुआत में कुछ कमाल नहीं कर सके और पहले हॉफ के बाद स्कोर 14-14 से बराबरी पर रहा। हरियाणा से जयदीप और मोहित ने डिफेंस में जबरदस्त प्रदर्शन करके टीम की जीत में अहम योगदान दिया। पलटन पूरे मैच में दो बार ऑलआउट हुई और हरियाणा ने 37-30 से मैच जीत लिया।

आंकड़े

जयदीप और मोहित ने डिफेंस में किया कमाल

हरियाणा से जयदीप और मोहित ने सात-सात टैकल पॉइंट्स अर्जित किए। वहीं कप्तान कंडोला सुपर-10 नहीं लगा सके और आठ रेड पॉइंट्स हासिल किए। विकास के अलावा अन्य साथी रेडर कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके। पलटन ने विश्वास ने सबसे ज्यादा सात रेडिंग पॉइंट्स लिए। वहीं असलम इनामदार अपेक्षाकृत प्रदर्शन नहीं कर सके और सिर्फ चार रेड पॉइंट्स अपने नाम किए। डिफेंस में संकेत सावंत ने तीन टैकल पॉइंट्स लिए।

जयपुर बनाम तेलुगु

तेलुगु ने जीता अपना पहला मैच

जयपुर ने अपने युवा रेडर अर्जुन देशवाल के दम पर अच्छी शुरुआत की और उन्हें विपक्षी टाइटंस का डिफेंस रोकने में असफल रहा। यही कारण रहा कि पहले हॉफ के बाद स्कोर 20-13 से जयपुर के पक्ष में रहा। दूसरे हॉफ में टाइटंस के रेडरों ने कमाल का प्रदर्शन करके टीम की मैच में वापसी कराई। रोचक रहा मुकाबला आखिरकार 35-34 से टाइटंस के पक्ष में रहा। टाइटंस की 11वें मैच में पहली जीत है।

आंकड़े

अर्जुन ने लगाया सुपर-10

जयपुर से रेडिंग में अर्जुन ने सुपर-10 लगाया और मैच में सबसे ज्यादा 13 पॉइंट्स लिए। वहीं कप्तान दीपक हूडा ने आठ रेड पॉइंट्स अर्जित किए। डिफेंस में विशाल ने चार टैकल पॉइंट्स लिए। दूसरी तरफ टाइटंस से आदर्श ने रेडिंग में नौ पॉइंट्स लेकर जीत में अहम भूमिका निभाई। वहीं भरोसेमंद रजनीश ने रेडिंग में सात पॉइंट्स लेकर अच्छा साथ निभाया। डिफेंस में सुरेंदर सिंह ने तीन टैकल पॉइंट्स हासिल किए।