प्रो कबड्डी लीग 2021-22: गुजरात ने तमिल को हराया, बंगाल ने दर्ज की छठी जीत
क्या है खबर?
प्रो कबड्डी लीग (PKL) के आठवें सीजन के 66वें मुकाबले में गुजरात जायंट्स ने तमिल थलाइवाज को हराकर अपनी तीसरी जीत दर्ज की है। दूसरी तरफ तमिल की यह तीसरी हार है।
वहीं आज हुए दूसरे मैच में बंगाल वारियर्स ने बेंगलुरु बुल्स को हरा दिया। मनिंदर सिंह की कप्तानी में बंगाल ने अपनी छठी जीत दर्ज की है।
आज हुए दोनों मैचों के परिणामों पर एक नजर डालते हैं।
गुजरात बनाम तमिल
रोचक मुकाबले में जीता गुजरात
तमिल और गुजरात के बीच हुए मैच की आक्रामक शुरुआत रही और दोनों टीमों से रेडिंग में पॉइंट्स देखने को मिले। मैच के 18वें मिनट में तमिल ऑलआउट हो गई और पहले हॉफ के बाद स्कोर 17-14 से गुजरात के पक्ष में रहा।
वहीं दूसरे हॉफ में तमिल से रेडिंग में मंजीत ने उम्दा प्रदर्शन किया और मैच रोचक हो गया। हालांकि, आखिरी क्षणों में गुजरात ने 37-35 से मैच जीत लिया।
आंकड़े
मंजीत ने लगाया सुपर-10
तमिल के रेडर मंजीत ने सुपर-10 लगाया और मैच में सबसे ज्यादा 12 पॉइंट्स लिए। हालांकि, वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। मंजीत के साथी रेडर अजिंक्य पंवार ने आठ रेड पॉइंट्स लिए। वहीं डिफेंस में सागर ने छह टैकल पॉइंट्स लेकर अपना हाई-फाइव पूरा किया।
दूसरी तरफ गुजरात से महेंद्र राजपूत ने आठ रेड पॉइंट्स लिए। वहीं रेडिंग में राकेश नरवाल ने छह पॉइंट्स लिए। डिफेंस में सुनील ने पांच टैकल पॉइंट्स अर्जित किए।
ट्विटर पोस्ट
महेंद्र राजपूत ने 200 रेड पॉइंट्स पूरे किए
Jo defenders ko apni talent ki nokk pe rakhe, woh hai Rajput ⚔
— ProKabaddi (@ProKabaddi) January 20, 2022
Welcoming Mahendra Rajput to the 200-raid point gang 🙌#CHEvGG #SuperhitPanga @GujaratGiants pic.twitter.com/qVLCDSEHMj
बंगाल बनाम बेंगलुरु
कड़े मुकाबले में जीता बंगाल
बंगाल और बेंगलुरु के बीच हुए मुकाबले में धीमी शुरुआत रही। बंगाल के डिफेंस में विपक्षी रेडर पवन सहरावत को खामोश रखा। दूसरी तरफ बंगाल के मनिंदर भी शुरुआत में पॉइंट हासिल करने के लिए संघर्ष करते हुए नजर आए। पहले हॉफ के बाद स्कोर 14-13 से बंगाल के पक्ष में रहा।
दूसरे हॉफ में दोनों टीमों के बीच रोचक मुकाबला रहा लेकिन दबाव में अच्छा प्रदर्शन करके बंगाल ने 40-39 से मैच जीत लिया।
आंकड़े
पवन ने लगाया सुपर-10
बेंगलुरु के स्टार रेडर पवन ने सुपर-10 लगाया और मैच में सबसे ज्यादा 13 पॉइंट्स लिए। पवन के साथी रेडर चंद्रन रंजीत ने अच्छा प्रदर्शन किया और आठ रेड पॉइंट्स अपने नाम किए। डिफेंस में सौरभ नांदल ने चार टैकल पॉइंट्स अपने नाम किए।
दूसरी तरफ बंगाल के कप्तान मनिंदर ने आठ रेड पॉइंट्स लिए। वहीं सुकेश हेगड़े ने सात रेड पॉइंट्स लिए। डिफेंस में आबोजार ने तीन टैकल पॉइंट्स अपने नाम किए।