Page Loader
पीयूष चावला ने सभी तरह के क्रिकेट से लिया संन्यास
पीयूष चावला ने लिया संन्यास (तस्वीर: एक्स/@mufaddal_vohra)

पीयूष चावला ने सभी तरह के क्रिकेट से लिया संन्यास

Jun 06, 2025
02:23 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज स्पिनर रहे पीयूष चावला ने सभी तरह के क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया है। वह भारत की ओर से सभी प्रारूप में कुल 35 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके थे। दिलचस्प रूप से चावला भारत के टी-20 विश्व कप 2007 और वनडे विश्व कप 2011 के दल में भी शामिल थे। वह आखिरी बार किसी पेशेवर क्रिकेट में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में खेले थे।

पोस्ट 

चावला ने अपने इस्टाग्राम पोस्ट के जरिए किया ऐलान 

36 वर्षीय चावला ने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, 'मैदान पर 2 दशक से अधिक समय बिताने के बाद, इस खूबसूरत खेल को अलविदा कहने का समय आ गया है।' उन्होंने आगे लिखा, 'भारत का प्रतिनिधित्व करने से लेकर 2007 टी20 विश्व कप और 2011 वनडे विश्व कप जीतने वाली टीम का हिस्सा बनने तक, इस अविश्वसनीय यात्रा का हर पल किसी वरदान से कम नहीं रहा है। ये यादें हमेशा मेरे दिल में बसी रहेंगी।'

करियर 

ऐसा रहा चावला का अंतरराष्ट्रीय करियर 

चावला ने भारत की ओर से 3 टेस्ट खेले, जिसमें उन्होंने कुल 7 विकेट लिए थे। इस लेग स्पिनर ने भारतीय टीम से 25 वनडे मैच भी खेले, जिसमें उन्होंने 34.90 की औसत और 5.10 की इकॉनमी रेट के साथ 32 विकेट लिए थे। उन्होंने 2 पारियों में 4 विकेट भी लिए थे। उन्होंने 7 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 6.56 की इकॉनमी रेट के साथ 4 विकेट अपने नाम किए थे।

2014 

2014 में IPL खिताब भी जीत चुके हैं चावला 

IPL 2014 का खिताब कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने अपने नाम किया था। चावला भी उस विजेता टीम के सदस्य थे। उन्होंने ही चौका लगाते हुए फाइनल मैच जिताया था। गेंदबाजी में उन्होंने अपने 4 ओवर के कोटे में 44 रन देते हुए 2 विकेट चटकाए थे। चावला ने उस सीजन में 14 मैचों में 21.64 की औसत और 7.67 की इकॉनमी रेट के साथ 14 विकेट लिए थे।

IPL करियर 

ऐसा रहा था चावला का IPL करियर 

पीयूष IPL इतिहास में युजवेंद्र चहल (205) के बाद दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले स्पिनर हैं। वह इस लीग में मुंबई इंडियंस (MI), चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK), कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और पंजाब किंग्स (PBKS) के लिए भी खेल चुका थे। 192 मुकाबलों में इस खिलाड़ी ने 26.60 की औसत से 192 विकेट झटके थे। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/17 का रहा है। IPL 2025 की नीलामी में कोई खरीदार नहीं मिला था।