Page Loader
दक्षिण अफ्रीका बनाम इंग्लैंड: दूसरे टी-20 की पिच रिपोर्ट, ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो

दक्षिण अफ्रीका बनाम इंग्लैंड: दूसरे टी-20 की पिच रिपोर्ट, ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो

लेखन Neeraj Pandey
Nov 29, 2020
08:30 am

क्या है खबर?

29 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच दूसरा टी-20 मैच खेला जाएगा। इंग्लैंड ने पहले टी-20 में शानदार प्रदर्शन करते हुए पांच विकेट से जीत हासिल की थी। लगातार दूसरे मैच में इंग्लैंड जीत हासिल करके सीरीज अपने नाम करना चाहेगी तो वहीं दक्षिण अफ्रीका यह मैच जीतकर खुद को सीरीज में जिंदा रखना चाहेगी। पढ़ें दूसरे टी-20 का प्रीव्यू, पिच रिपोर्ट, ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो।

पिच रिपोर्ट

पिच रिपोर्ट और मौसम की जानकारी

लगभग दो दशक पुराने इस स्टेडियम का यह पहला टी-20 इंटरनेशनल मुकाबला होगा। अब तक इस मैदान में केवल 13 वनडे इंटरनेशनल खेले गए हैं। इस मैदान की पिच तेज गेंदबाजों के लिए काफी अच्छी है और यहां गति तथा बाउंस दोनों देखने को मिलता है। पहाड़ों के बीच स्थित स्टेडियम का तापमान मैच के समय 29 डिग्री सेल्शियस रहने की उम्मीद है और बल्लेबाजों के लिए शॉट लगाना आसान होगा।

दक्षिण अफ्रीका

हेंड्रिक्स की जगह ले सकते हैं नोर्खिया

पहले टी-20 में दक्षिण अफ्रीका ने अच्छा स्कोर खड़ा किया था, लेकिन गेंदबाजों ने उनकी लुटिया डुबोई थी। ब्यूरन हेंड्रिक्स ने चार ओवर्स में 56 रन लुटा दिए थे जिसमें 10 वाइड गेंदें शामिल थीं। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में अच्छा प्रदर्शन करने वाले एनरिच नोर्खिया उनकी जगह ले सकते हैं। संभावित एकादश: डिकॉक (विकेटकीपर और कप्तान), बवूमा, डू प्लेसी, वान डर डूसेन, क्लासन, वान बिल्यून, लिंडे, नोर्खिया, रबाडा, शाम्सी और न्गीदी।

इंग्लैंड

टॉम कर्रन की जगह विशुद्ध गेंदबाज लाना चाहेगी इंग्लैंड

पहले टी-20 में इंग्लैंड ने ऑलराउंड प्रदर्शन किया था, लेकिन जीती हुई टीम में वे एक बदलाव करना चाहेंगे। जेसन रॉय और जोस बटलर की जोड़ी पहले मैच की निराशा को भूलना चाहेंगे और इस मैच में अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे। बेहद महंगे रहे टॉम कर्रन की जगह मार्क वुड को टीम में लाया जा सकता है। संभावित एकादश: रॉय, बटलर (विकेटकीपर), मलान, बेयरेस्टो, स्टोक्स, मोर्गन (कप्तान), सैम कर्रन, आर्चर, जॉर्डन, रशीद और वुड।

Dream XI

हमारी बेस्ट ड्रीम 11 और टीवी इंफो

विकेटकीपर: क्विंटन डिकॉक। बल्लेबाज: जॉनी बेयरेस्टो (उप-कप्तान), रासी वान डर डूसेन, टेंबा बवूमा, फाफ डू प्लेसी (कप्तान) और जेसन रॉय। ऑलराउंडर्स: सैम कर्रन और बेन स्टोक्स। गेंदबाज: कगीसो रबाडा, जोफ्रा आर्चर और क्रिस जॉर्डन। मैच 29 नवंबर (रविवार) को बोलैंड पार्क में खेला जाएगा और इसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 06:00 बजे से होगी। भारतीय दर्शक सोनी नेटवर्क और सोनीलिव ऐप (सब्सक्रिप्शन) पर इसे लाइव देख सकते हैं।