IPL 2020: एलिमिनेटर मुकाबले में होगी RCB और SRH की भिड़ंत, जानिए जरुरी बातें
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें सीजन का एलिमिनेटर मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच शुक्रवार को खेला जाएगा। दोनों टीमों ने लीग स्टेज में सात मुकाबले जीते, लेकिन RCB बेहतर रन रेट के दम पर प्ले-ऑफ में पहुंची है। फॉर्म की बात करें तो SRH ने पिछले तीन मुकाबले लगातार जीते हैं तो वहीं RCB ने लगातार चार मैच गंवाए हैं। पढ़ें एलिमिनेटर का पिच रिपोर्ट, मैच प्रीव्यू, ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो।
पिच रिपोर्ट और परिस्थितियां
अबु धाबी में पहले हाफ में 10 में छह मैच स्कोर का पीछा करने वाली टीमों ने जीते थे, लेकिन दूसरे हाफ के 10 में से आठ मैच स्कोर का पीछा करने वाली टीमों ने जीते हैं। इस मैदान पर खेले गए पिछले पांच मैचों में स्कोर का पीछा करते हुए टीमों ने जीत हासिल की है। RCB ने अपना पिछला मुकाबला इसी मैदान पर गंवाया था। इस मैदान पर शुरुआत में तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है।
बल्लेबाजों को लेनी होगी जिम्मेदारी
पिछले चार मैचों में पहले बल्लेबाजी करते हुए RCB तीन बार 150 का आंकड़ा भी नहीं छू सकी है। कोहली ने पिछले चार मैचों में लगभग 107 की स्ट्राइक रेट से 95 रन बनाए हैं। इन चार मैचों में डिविलियर्स भी अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल सके हैं। इसुरु उदाना की जगह मोईन अली को मौका मिल सकता है। संभावित एकादश: फिलिपे, पड़िकल, कोहली (कप्तान), डिविलियर्स (विकेटकीपर), मोईन, दुबे, मॉरिस, सुंदर, सिराज, चहल, अहमद।
बढ़े आत्मविश्वास के साथ उतरेगी SRH
SRH ने दिल्ली कैपिटल्स, RCB और मुंबई इंडियंस को लगातार मैचों में हराकर प्ले-ऑफ में अपनी जगह बनाई है। इस सीजन 529 रन बना चुके कप्तान डेविड वार्नर पर एक बार फिर टीम को अच्छा शुरुआत दिलाने की जिम्मेदारी होगी। टीम की गेंदबाजी काफी शानदार रही है और वे सीजन के सबसे अहम मुकाबले में एक बार फिर अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे। संभावित एकादश: साहा (विकेटकीपर), वॉर्नर (कप्तान), पाण्डेय, विलियमसन, गर्ग, होल्डर, समद, राशिद, नदीम, नटराजन, संदीप।
मैच में बन सकते हैं ये रिकॉर्ड्स
डेविड वॉर्नर ने 140 मैचों में 195 छक्के लगाए हैं और वह लीग में 200 छक्के पूरे कर सकते हैं। 124 मैचों में 1,979 रन बना चुके रिद्धिमान साहा लीग में 2,000 रन बनाने वाले 37वें बल्लेबाज बन सकते हैं। 37 विकेट ले चुके मोहम्मद सिराज लीग में विकेटों के मामले में मोइसेस हेनरिक्स (38) और परविंदर अवाना (39) से आगे निकल सकते हैं। राशिद खान (74) भी विकेटों के मामले में लक्ष्मीपति बालाजी (76) को पीछे छोड़ सकते हैं।
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: रिद्धिमान साहा (उप-कप्तान)। बल्लेबाज: जोसुआ फिलिपे, डेविड वॉर्नर (कप्तान), एबी डिविलियर्स, देवदत्त पड़िकल और मनीष पाण्डेय। ऑलराउंडर: जेसन होल्डर। गेंदबाज: राशिद खान, संदीप शर्मा, टी नटराजन और युजवेंद्र चहल। मैच शुक्रवार (06 नवंबर) को अबू धाबी में खेला जाएगा और इसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार रात 07:30 बजे से होगी। स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर मैच को लाइव देखा जा सकता है।
इस खबर को शेयर करें