IPL 2020: अबु धाबी के स्टेडियम की पिच रिपोर्ट, परिस्थितियां और अन्य जरूरी बातें
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें सीजन को शुरु होने में कुछ घंटों का समय बचा है और इस बार इसका आयोजन UAE में किया जा रहा है। सीजन का पहला मैच अबु धाबी के शेख जाएद स्टेडियम में मुंबई इंडियंस (MI) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच खेला जाना है। इस मैदान पर ओपनिंग मैच के अलावा 19 और मैच खेले जाने हैं। आइए जानते हैं इस मैदान की महत्वपूर्ण बातें।
पिच रिपोर्ट और परिस्थितियों पर एक नजर
शेख जाएद स्टेडियम की पिच का स्वभाव फ्लैट होता है और यहां बल्लेबाजों को खुलकर शॉट लगाने का मौका मिलता है। हालांकि, पिच स्लो होने के कारण बल्लेबाजों को स्पिनर्स के खिलाफ बल्लेबाजी में मुश्किलें आती हैं। आने वाले मैच में बारिश का खलल पड़ने की संभावना नहीं है। तापमान 35 डिग्री सेल्शियस के करीब रहने वाला है और उमस काफी ज्यादा होगी जिससे खिलाड़ियों को मुश्किल हो सकती है।
2014 में UAE ने होस्ट किए थे IPL के 20 मैच
2014 में भारत के लोकसभा चुनावों के कारण IPL का पहला हाफ UAE में खेला गया था। 16-30 अप्रैल के बीच UAE में 20 मैच खेले गए थे और फिर लीग की भारत में वापसी हुई थी। अबु धाबी, दुबई और शारजाह के तीनो मैदानों में सभी टीमों ने कुल पांच-पांच मैच खेले थे। MI अकेली ऐसी टीम रही थी जिसे UAE में एक भी जीत नहीं मिली थी।
ICC ने दिया स्टेडियम का वर्चुअल टूर
शेख जाएद स्टेडियम में टीमों का प्रदर्शन
2014 में इस स्टेडियम पर किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स का जीत प्रतिशत 100 रहा था। KXIP ने तीन और राजस्थान ने दो मैच जीते थे। कोलकाता नाइटराइडर्स और चेन्नई सुपरकिंग्स ने भी यहां मैच जीते थे।
इस मैदान के टी-20 आंकड़े
पिछले दस सालों में इस स्टेडियम पर 45 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 25 मैचों में जीत हासिल की है। पहली पारी का औसत स्कोर 137 और दूसरी पारी का 128 है। इस मैदान पर अब तक केवल एक बार 200 या उससे ज्यादा का स्कोर बना है। जनवरी 2016 से अब तक अबु धाबी में खेले गए मैचों में 49 प्रतिशत रन बाउंड्री से बने हैं।