नीदरलैंड के दिग्गज क्रिकेटर पीटर सीलार ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया
नीदरलैंड के दिग्गज ऑलराउंडर पीटर सीलार ने 34 साल की उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। इंग्लैंड के खिलाफ चल रही वर्तमान वनडे सीरीज के बीच में ही उन्होंने संन्यास की घोषणा की है। उन्होंने लंबे समय से ठीक नहीं हो रही पीठ की चोट के चलते संन्यास लेने का फैसला किया है। बीते रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे वनडे में उन्होंने हिस्सा नहीं लिया था।
चोट के कारण अब नहीं दे सकता अपनी सेवाएं- सीलार
नीदरलैंड क्रिकेट बोर्ड की तरफ से जारी किए गए बयान में बताया गया कि 2020 से ही वह इस चोट से बुरी तरह जूझ रहे थे। सीलार ने कहा, "2020 से मेरी चोट काफी ज्यादा खराब हो गई थी और अब यह इतनी बढ़ गई है कि मैं अपनी सेवाएं नहीं दे सकता।" इंग्लैंड के खिलाफ 17 जून को खेला गया वनडे मुकाबला उनके अंतरराष्ट्रीय करियर का आखिरी मैच साबित हुआ।
सीलार ने 2006 में किया था अंतरराष्ट्रीय डेब्यू
दाएं हाथ से बल्लेबाजी और बाएं हाथ से स्पिन गेंदबाजी करने वाले सीलार ने 2006 में अपना वनडे और 2008 में टी-20 डेब्यू किया था। 2009 टी-20 विश्व कप में जब नीदरलैंड ने लॉर्ड्स में इंग्लैंड को हराया था तो सीलार भी उस टीम का हिस्सा थे। इसके बाद 2014 में भी नीदरलैंड ने इंग्लैंड के खिलाफ उलटफेर किया था और इस बार भी वह टीम का हिस्सा थे।
सबसे अधिक टी-20 मैचों में नीदरलैंड की कप्तानी करने वाले खिलाड़ी हैं सीलार
सीलार ने सबसे अधिक 38 टी-20 मैचों में नीदरलैंड की कप्तानी की है जिसमें से 17 में उनकी टीम जीती और 19 में उन्हें हार मिली। एक मैच टाई रहा तो वहीं एक का परिणाम नहीं निकल सका। उन्होंने दूसरे सबसे अधिक 20 वनडे मैचों में भी नीदरलैंड की कप्तानी की है। इस दौरान वह केवल छह मैचों में टीम को जिता पाए 13 में उन्हें हार मिली। एक मैच का परिणाम नहीं निकल सका।
ऐसा रहा सीलार का करियर
सीलार ने 57 वनडे मैचों में 347 रन बनाने के साथ ही 57 विकेट भी हासिल किए हैं। 77 टी-20 मैचों में उन्होंने 591 रन बनाए और 58 विकेट अपने नाम किए। वनडे में 15 रन देकर चार और टी-20 में 19 रन देकर चार विकेट लेना उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा। अपने करियर में उन्होंने 23 फर्स्ट-क्लास मैच भी खेले हैं। फर्स्ट-क्लास में उन्होंने 953 रन बनाए और 35 विकेट हासिल किए।