WTC फाइनल से पहले नई जर्सी में सामने आई भारतीय टीम के खिलाड़ियों की तस्वीरें
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल मुकाबला 7 से 11 जून के बीच खेला जाएगा। इस निर्णायक मुकाबले के लिए दोनों टीमें अपनी कमर कस चुकी हैं। भारतीय खिलाड़ी लगातार अभ्यास भी कर रहे हैं। इस बीच भारतीय टीम की नई जर्सी की तस्वीरें सामने आई हैं। कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली नई जर्सी में नजर आ रहे हैं। एडिडास इंडिया ने ये तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।
तीनों प्रारूपों के लिए अलग-अलग जर्सी
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने पिछले महीने ही एडिडास के साथ मार्च, 2028 तक के लिए अनुबंध किया था। भारतीय क्रिकेट टीम के पास वनडे, टेस्ट और टी-20 अंतरराष्ट्रीय के लिए अलग-अलग डिजाइन की जर्सी हैं। सभी जर्सी में तीन धारियां हैं जो कि नए किट स्पॉन्सर से संबंधित हैं। इससे पहले जर्सी लॉन्च का कार्यक्रम वानखेड़े स्टेडियम में आयोजित किया गया था। तीनों जर्सियों को हवा में लहराकर देश के सामने प्रदर्शित किया गया था।