
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: नागपुर में खेल सकते हैं पीटर हैंड्सकॉम्ब, 4 साल से नहीं खेला टेस्ट
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम भारत के खिलाफ नागपुर में होने वाले पहले टेस्ट में पीटर हैंड्सकॉम्ब को मौका दे सकती है।
31 साल के हैंड्सकॉम्ब ने चार से टेस्ट मैच नहीं खेला है। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट भारत के खिलाफ जनवरी 2019 में भारत के खिलाफ ही खेला था।
कैमरून ग्रीन के पूरी तरह फिट नहीं हो पाने के कारण ऑस्ट्रेलिया यह फैसला ले सकती है। बाएं हाथ के बल्लेबाजों की अधिकता भी हैंड्सकॉम्ब को मौका दिलाने में काम आएगी।
योजना
इसलिए हैंड्सकॉम्ब को मिल सकता है मौका
ग्रीन की जगह यदि मैट रेनशॉ को मौका दिया गया तो ऑस्ट्रेलिया के पहले सात में से पांच बल्लेबाज बाएं हाथ के हो जाएंगे और ऐसे में भारतीय स्पिनर्स का काम आसान हो जाएगा।
नागपुर की पिच को जिस तरह से तैयार किया जा रहा है उससे बाएं हाथ के बल्लेबाजों को स्पिनर्स के खिलाफ मुश्किल होना पक्का है।
भारतीय टीम में बाएं हाथ के बल्लेबाजों की कमी रहेगी तो उन्हें चिंता करने की जरूरत नहीं होगी।