LOADING...
वनडे विश्व कप 2023: श्रीलंका क्रिकेट टीम के लिए प्रदर्शन के लिहाज से कैसा रहा टूर्नामेंट? 
श्रीलंका क्रिकेट टीम ने 1996 विश्व कप जीता था (तस्वीर: एक्स/@OfficialSLC)

वनडे विश्व कप 2023: श्रीलंका क्रिकेट टीम के लिए प्रदर्शन के लिहाज से कैसा रहा टूर्नामेंट? 

Nov 09, 2023
10:05 pm

क्या है खबर?

वनडे विश्व कप 2023 अपने निर्णायक दौर के करीब पहुंच रहा है। 5 अक्टूबर से शुरू हुए टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाएगा। एशिया की अहम श्रीलंका क्रिकेट टीम ने गुरुवार को टूर्नामेंट में अपना अंतिम मुकाबला खेला। इस मुकाबले में उसे न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के हाथों 5 विकेट से हार झेलनी पड़ी। 172 रन के लक्ष्य को कीवियों ने 24वें ओवर में हासिल कर लिया। आइए टूर्नामेंट में टीम के सफर पर नजर डालते हैं।

रिपोर्ट

श्रीलंका ने जीते 9 में से सिर्फ 2 मुकाबले 

विश्व कप 2023 में अपने अभियान के दौरान श्रीलंका ने कुल 9 मुकाबले खेले। टीम केवल 2 मैच ही जीत पाई, जबकि उसे 7 मैचों में हार का सामना करना पड़ा। 10 टीमों की अंक तालिका में श्रीलंका 4 अंक और -1.419 की नेट रन रेट के साथ 9वें नंबर पर रही। शर्मनाक बात ये रही कि श्रीलंका सिर्फ अंतिम पायदान पर काबिज नीदरलैंड से सिर्फ एक नंबर ऊपर है। हालांकि, इतने ही मैच नीदरलैंड ने भी जीते हैं।

रिपोर्ट

भारत के खिलाफ मिली सबसे बड़ी हार 

श्रीलंका को टूर्नामेंट में सबसे बड़ी हार मेजबान भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ मिली। टूर्नामेंट के 33वें और टीम के 7वें मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को 302 रन के विशाल अंतर से हराया था। भारत ने पहले खेलते हुए 357/8 रन बनाए थे, इसके जवाब में श्रीलंका 19.4 ओवर में केवल 55 रन बनाकर ही ढेर हो गई। श्रीलंका को टूर्नामेंट में दूसरी बड़ी हार दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम (102) के खिलाफ मिली थी।

Advertisement

रिपोर्ट

इंग्लैंड-नीदरलैंड को हराया, अफगानिस्तान के हाथों उलटफेर के शिकार 

श्रीलंका ने टूर्नामेंट के शुरुआती तीन मैच हारे थे। इसके बाद उसने चौथा और 5वां मैच जीतकर वापसी का प्रयास किया था, लेकिन वह नाकाफी साबित हुआ। टीम ने पहली जीत नीदरलैंड के खिलाफ 5 विकेट से दर्ज की थी। इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ 8 विकेट से बाजी मारी। अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ बड़े उलटफेर का शिकार (7 विकेट से हार) होने से टीम की साख को काफी नुकसान पहुंचा।

Advertisement

रिपोर्ट

उम्मीदों पर खरा नहीं उतरी श्रीलंका टीम 

वनडे विश्व कप में श्रीलंका की विफलता काफी हैरान करने वाली है। इसकी बड़ी वजह यह है कि टूर्नामेंट का आयोजन भारतीय सरजमीं पर हो रहा है। जहां परिस्थितियां काफी हद तक श्रीलंका जैसी ही हैं। इसके बावजूद श्रीलंका का फिसलना उसकी बुनियादी कमजोरियों को दर्शाता है। श्रीलंका अगर ठीक से तैयारी करती तो वह सफल हो सकती थी। कुछ व्यक्तिगत प्रदर्शनों को छोड़ दिया जाए तो टीम ने खेल के हर विभाग में अपने प्रदर्शन से निराश किया।

रिपोर्ट

खिलाड़ियों की चोट से भी प्रभावित हुआ अभियान 

विश्व कप में श्रीलंका टीम के प्रदर्शन पर खिलाड़ियों की चोट का भी काफी हद तक असर पड़ा। टीम के स्टार ऑलराउंडर वनिंदु हसरंगा टूर्नामेंट से पहले ही चोटिल होकर बाहर हो गए थे। नियमित कप्तान दासुन शनाका चोट के चलते बीच टूर्नामेंट में बाहर हो गए थे। युवा तेज गेंदबाज मथीशा पथीराना भी चोट के चलते बाहर हो गए थे। तेज गेंदबाज लाहिरू कुमारा भी चोट के चलते बाहर हो गए थे।

रिपोर्ट

टूर्नामेंट में श्रीलंका के शीर्ष प्रदर्शनकर्ता 

टूर्नामेंट में श्रीलंका की ओर से सर्वाधिक रन सदीरा समरविक्रमा ने बनाए। उन्होंने 9 मैचों में 53.28 की औसत से 373 रन बनाए। उनके बल्ले से 1 शतक और 2 अर्धशतक भी निकले। गेंदबाजी में युवा दिलशान मदुशंका टूर्नामेंट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। मदुशंका ने 9 मैचों में 6.70 की इकॉनमी रेट से 21 विकेट लिए। उन्होंने 1 बार 5 विकेट हॉल और 1 बार 4 विकेट हॉल लिया।

Advertisement