हार्दिक पांड्या और रविंद्र जडेजा का चैंपियंस ट्रॉफी में कैसा रहा है प्रदर्शन?
क्या है खबर?
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से हो जाएगा। इस बार ये टूर्नामेंट पाकिस्तान और दुबई में खेला जाएगा।
भारतीय क्रिकेट टीम अपने सभी मुकाबले दुबई में खेलेगी। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम दुबई पहुंच गई है। टीम में रविंद्र जडेजा और हार्दिक पांड्या के रूप में 2 शानदार ऑलराउंडर खिलाड़ी भी मौजूद हैं।
इस बीच आइए चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में दोनों के प्रदर्शन के बारे में जानते हैं।
प्रदर्शन
चैंपियंस ट्रॉफी में कैसा रहा है जडेजा का प्रदर्शन?
जडेजा ने चैंपियंस ट्रॉफी में पहला मुकाबला 2013 में खेला था। वह महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में खिताब जीतने वाली टीम के सदस्य रहे थे।
उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में अब तक 10 मुकाबले खेले हैं और 95 की औसत से 95 रन बनाए हैं।
गेंदबाजी में इस खिलाड़ी ने 25.18 की औसत के साथ 16 विकेट लेने में सफल रहे हैं। उन्होंने 1 बार 5 विकेट हॉल भी अपने नाम किया है। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/36 का रहा है।
खिलाड़ी
चैंपियंस ट्रॉफी में हार्दिक के आंकड़ों पर एक नजर
हार्दिक ने चैंपियंस ट्रॉफी में अपना पहला मुकाबला साल 2017 में खेला था। उन्होंने अब तक इस टूर्नामेंट में 5 मुकाबले खेले हैं। इसकी 3 पारियों में 52.50 की शानदार औसत के साथ 105 रन बनाए हैं।
उनके बल्ले से 1 अर्धशतक निकला है और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 76 रन रहा है।
गेंदबाजी में इस खिलाड़ी ने 5 पारियों में 58.25 की औसत से सिर्फ 4 विकेट लेने में सफल रहे हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2/43 का रहा है।
उपलब्धि
जडेजा के नाम हैं ये रिकॉर्ड्स
भारत ने 2013 के चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में इंग्लैंड क्रिकेट टीम को 5 रन से हराया था।
उस संस्करण में जडेजा ने 5 मैचों में 12.83 की औसत से 12 विकेट लिए थे। जडेजा ने एक मुकाबले में 5 विकेट हॉल भी लिया था। वह चैंपियंस ट्रॉफी के 1 संस्करण में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं।
इस टूर्नामेंट में इतिहास में जडेजा सर्वाधिक विकेट वाले भारतीय भी हैं।
ऑलराउंडर
कैसा रहा है दोनों का हालिया फॉर्म
हार्दिक ने इस साल 3 वनडे खेले हैं और इसकी 3 पारियों में 18 की औसत से सिर्फ 36 रन बनाए हैं। गेंदबाजी में उन्होंने 42.66 की औसत से केवल 3 विकेट लिए हैं।
जडेजा ने इस साल 2 वनडे में 10.16 की उम्दा औसत से 6 विकेट झटके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3/26 का रहा है। उन्होंने इस साल 3.21 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी की है।
बल्लेबाजी में इस खिलाड़ी ने 2 मैच में 23 रन बनाए हैं।