LOADING...
महिला टी-20 विश्व कप: अब तक खेले पांचों फाइनल में ऐसा रहा है ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन

महिला टी-20 विश्व कप: अब तक खेले पांचों फाइनल में ऐसा रहा है ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन

लेखन Neeraj Pandey
Mar 07, 2020
01:38 pm

क्या है खबर?

ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर महिला टी-20 विश्व कप 2020 के फाइनल में जगह बनाई है। 2009 में ग्रुप स्टेज से बाहर होने वाली ऑस्ट्रेलिया ने 2010 से लेकर इस बार तक लगातार छह बार टी-20 विश्व कप के फाइनल में जगह बनाई है। ऑस्ट्रेलिया अब तक सबसे ज़्यादा चार बार टी-20 विश्व कप भी जीत चुकी है। आइए एक नजर डालते हैं ऑस्ट्रेलिया द्वारा खेले पिछले पांचों टी-20 विश्व कप फाइनल मुकाबलों पर।

2010 विश्व कप

एलिस पेरी की गेंदबाजी ने ऑस्ट्रेलिया को पहली बार बनाया चैंपियन

2010 टी-20 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया ने अपने तीनों ग्रुप स्टेज मुकाबले जीते और फिर सेमीफाइनल में भारत को हराते हुए फाइनल में जगह बनाई थी। फाइनल में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया केवल 106 रन ही बना सकी। स्कोर का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड के लिए शोफी डिवाइन (38*) ने शानदार पारी खेली, लेकिन एलिस पेरी ने चार ओवर में मात्र 18 रन खर्च करते हुए तीन विकेट लिए और ऑस्ट्रेलिया तीन रन से मुकाबला जीत गया।

2012 टी-20 विश्व कप

डफिन और जॉनसन की बदौलत इंग्लैंड पर भारी पड़ी ऑस्ट्रेलिया

ग्रुप स्टेज में ऑस्ट्रेलिया तीन में से दो ही मुकाबले जीत सकी थी, लेकिन सेमीफाइनल में उन्होंने वेस्टइंडीज को हरा दिया। फाइनल में उनका सामना इंग्लैंड से था। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने जेस डफिन (45) की बदौलत 142/4 का स्कोर खड़ा किया। जवाब में इंग्लैंड की टीम 138/9 ही बना सकी। ऑलराउंडर जेस जॉनसन ने चार ओवरों में मात्र 25 रन देते हुए तीन विकेट लिए और ऑस्ट्रेलिया को लगातार दूसरी बार चैंपियन बनाया।

Advertisement

2014 टी-20 विश्व कप

लगातार तीसरी बार चैंपियन बनी ऑस्ट्रेलिया

2014 टी-20 विश्व कप में भी ऑस्ट्रेलिया चार में से तीन ग्रुप स्टेज मुकाबला जीती थी और उन्होंने सेमीफाइनल में एक बार फिर वेस्टइंडीज को मात दी। फाइनल में इस बार भी ऑस्ट्रेलिया के सामने इंग्लैंड की टीम थी। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड 105/8 का स्कोर ही बना सकी। ऑस्ट्रेलिया के लिए साराह कोएट ने चार ओवर में 16 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। छह विकेट शेष रहते ऑस्ट्रेलिया ने मुकाबला जीत लिया।

Advertisement

2016 टी-20 विश्व कप

वेस्टइंडीज ने तोड़ा ऑस्ट्रेलिया का खिताबी सिलसिला

2016 टी-20 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को हराकर लगातार चौथे फाइनल में जगह बनाई। इस बार उनका सामना वेस्टइंडीज से था। फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने एलिस विलानी (52) और मेग लेनिंग (52) की बदौलत 148 का स्कोर खड़ा किया। जवाब में हेली मैथ्यूज (66) और स्टेफनी टेलर (59) की बदौलत वेस्टइंडीज ने आठ विकेट से मुकाबला अपने नाम किया। इसके साथ ही वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को लगातार चौथी खिताब जीतने से भी रोका।

2018 टी-20 विश्व कप

एक बार फिर इंग्लैंड को हराकर चैंपियन बना ऑस्ट्रेलिया

2018 टी-20 विश्व कप फाइनल में एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की भिड़ंत हुई। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड 105 पर सिमट गई। एसलेग गार्डनर ने चार ओवर में 22 रन देकर ऑस्ट्रेलिया के लिए तीन विकेट चटकाए। ऑस्ट्रेलिया ने 15.1 ओवरों में दो विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया और चौथी बार टी-20 विश्व कप का खिताब अपने नाम किया। यह तीसरा मौका था जब इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल गंवाया।

Advertisement