LOADING...
वनडे विश्व कप 2023 में कैसा रहा पाकिस्तान के प्रमुख खिलाड़ियों का प्रदर्शन और आंकड़े? 
पाकिस्तान वनडे विश्व कप के सेमीफाइनल में भी नहीं पहुंच पाई (तस्वीर: एक्स/@ICC)

वनडे विश्व कप 2023 में कैसा रहा पाकिस्तान के प्रमुख खिलाड़ियों का प्रदर्शन और आंकड़े? 

Nov 12, 2023
11:20 am

क्या है खबर?

पाकिस्तान क्रिकेट टीम से वनडे विश्व कप में काफी उम्मीदें थी, लेकिन उनकी टीम उन उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई। टीम विश्व कप के सेमीफाइनल में भी अपनी जगह पक्की नहीं कर सकी। टीम ने 9 मैच खेले, 4 मुकाबलों में उन्हें जीत मिली और 5 मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। टीम के स्टार खिलाड़ियों का प्रदर्शन भी इस विश्व कप में कुछ खास नहीं रहा। ऐसे में आइए उनके आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।

#1

 बाबर आजम 

पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम इस विश्व कप में 1 भी शतक नहीं लगा पाए। उन्होंने 9 मैच की 9 पारियों में 40.00 की औसत से 320 रन बनाए। इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट सिर्फ 82.90 की रही। बाबर ने विश्व कप में 40.00 की औसत से बल्लेबाजी की और उनके बल्ले से 4 अर्धशतक निकले। वह 1 बार नाबाद भी रहे। जब-जब बाबर से टीम को एक बड़ी पारी की जरूरत हुई। उन्होंने टीम को निराश किया।

#2

मोहम्मद रिजवान

पाकिस्तान टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान टूर्नामेंट के शुरुआती मुकाबलों में अच्छे लय में नजर आ रहे थे, लेकिन जैसे-जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ा। उनका बल्ला भी खामोश हो गया। रिजवान ने 9 मैच की 8 पारियों में 65.83 की औसत से 395 रन बनाने में कामयाब रहे। उन्होंने 95.41 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की और उनके बल्ले से 1 शतक और 1 अर्धशतक निकला। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 131 रन रहा।

#3

शाहीन अफरीदी 

पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने इस विश्व कप में 9 मुकाबले खेले और 26.72 की औसत से 18 विकेट लेने में कामयाब रहे। हालांकि, उन्हें पॉवरप्ले के दौरान सिर्फ 3 विकेट ही मिला जिससे टीम की गेंदबाजी पर काफी असर पड़ा। शाहीन का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/54 का रहा और उन्होंने 5.93 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी की। न्यूजीलैंड के खिलाफ इस खिलाड़ी ने तो 10 ओवर में 90 रन खर्च कर दिए थे।

#4

हारिस रऊफ 

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ के लिए ये विश्व कप बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा। उन्होंने 50 ओवर की क्रिकेट में 6.74 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी की और 533 रन खर्च कर दिए। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3/43 का रहा। हारिस ने विश्व कप में 33.31 की औसत से 16 विकेट अपने नाम किए। उन्हें इस विश्व कप में हर बल्लेबाज बहुत ही आसानी से खेल रहा था। वह किसी भी मुकाबले में अपनी छाप नहीं छोड़ पाए।

#5

शादाब खान 

पाकिस्तान टीम की स्पिन गेंदबाजी इस विश्व कप में सबसे खराब रही। उनके प्रमुख स्पिन गेंदबाज शादाब खान सिर्फ 2 विकेट लेने में कामयाब रहे। उनके लगातार खराब प्रदर्शन के कारण उन्हें सिर्फ 6 मैच खेलने का मौका मिला। उन्होंने 118.50 के बेहद खराब औसत के साथ इस विश्व कप में गेंदबाजी की। उनकी इकॉनमी रेट 6.23 की रही। शादाब का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 1/45 का रहा। बल्लेबाजी में भी यह खिलाड़ी कुछ खास नहीं कर पाया।