फिक्सिंग करने वाले लोग आज PCB के साथ काम कर रहे हैं- मोहम्मद आसिफ
वर्तमान समय में पाकिस्तानी क्रिकेटर्स रोज ही कुछ नया बयान दे रहे हैं। कई खिलाड़ियों के बयानों के बाद अब मैच-फिक्सिंग के कारण सात साल का निलंबन झेलने वाले मोहम्मद आसिफ ने भी बयान दिया है। आसिफ का कहना है कि फिक्सिंग करने वाले वह पहले और आखिरी खिलाड़ी नहीं हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि उनके देश ने उनके अलावा सभी को दूसरा मौका दिया है।
मुझसे पहले फिक्सिंग करने वाले PCB के साथ काम कर रहे- आसिफ
ESPNCricinfo से बातचीत में आसिफ ने कहा, "सब गलतियां करते हैं और मैंने भी गलती की थी। मुझसे पहले और मेरे बाद भी खिलाड़ी फिक्सिंग में संलिप्त रह चुके हैं। मुझसे पहले वाले PCB के साथ काम कर रहे हैं।"
मैंने दुनिया हिला के रख दी थी- आसिफ
आसिफ ने कहा कि वह अपने लिमिटेड करियर में किए गए प्रदर्शन को लेकर गर्व महसूस करते हैं। उन्होंने कहा, "मैंने अपने करियर में जितना भी खेला उसमें दमदार प्रदर्शन किया। मैंने दुनिया हिला के रख दी थी। मेरे लिए यह सोचना ज़्यादा महत्वपूर्ण है। आज भी कई सालों बाद बड़े-बड़े क्रिकेटर्स मुझे याद करते हैं और मेरे बारे में बात करते हैं।" आसिफ ने कहा कि एबी डिविलियर्स और केविन पीटरसन जैसे लोगों की तारीफ उन्हें खुशी देती है।
आसिफ को नहीं मिला दोबारा मौका
2010 इंग्लैंड दौरे पर आसिफ ने पैसों के लिए जानबूझकर नो-बॉल फेंकी थी। मोहम्मद आमिर ने भी यही काम किया था। इस काम में आसिफ और आमिर के साथ सलमान बट भी शामिल थे। आसिफ को सात और आमिर को पांच साल के लिए बैन के अलावा जेल भी भेजा गया था। बैन के बाद आमिर नेशनल टीम में वापसी कर चुके हैं, लेकिन आसिफ को दूसरा मौका नहीं मिला है।
मेरे जैसे लोगों के अलावा सभी को मिला दूूसरा मौका- आसिफ
आसिफ ने आगे कहा कि उनके जैसे कुछ लोगों को छोड़ दें तो सभी को दूसरा मौका दिया गया है। उन्होंने कहा, "पूरे विश्व द्वारा तारीफ किए जाने वाले खतरनाक गेंदबाज होने के बावजूद PCB ने कभी भी मुझे बचाने की कोशिश नहीं की।"
मेरी मदद करते तो आज मैं टेस्ट में बोर्ड को संभालता- आसिफ
आसिफ ने कहा कि बोर्ड द्वारा इतनी मदद मिलने के बावजूद आमिर ने 27 साल की उम्र में टेस्ट से संन्यास लेकर बोर्ड को निराश किया है। उन्होंने कहा, "जब बोर्ड ने उसे वापसी करने के लिए इतनी मदद दी थी तो उसे बोर्ड को मुश्किल हालात में मदद करनी थी। यदि PCB ने मेरे साथ यह किया होता तो मैं आज भी टेस्ट में उन्हें संभालने के लिए डटा रहता।"
ऐसा रहा है आसिफ का करियर
2005 में इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले आसिफ ने 23 टेस्ट में 106 और 38 वनडे में 46 विकेट लिए हैं। टी-20 में उन्होंने 11 मैचों में 13 विकेट हासिल किए हैं।