Page Loader
चैंपियंस ट्रॉफी 2025: PCB बारिश से धुले 2 मैचों के टिकट का पैसा वापस देगा
बारिश से धुले मैचों के टिकट का पैसा वापस करेगा PCB

चैंपियंस ट्रॉफी 2025: PCB बारिश से धुले 2 मैचों के टिकट का पैसा वापस देगा

Mar 01, 2025
08:53 pm

क्या है खबर?

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने शनिवार को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में बारिश के कारण बिना टॉस के रद्द हुए मैचों मैचों के टिकट वापस वापस करने का ऐलान किया है। हालांकि, इसके लिए आवेदकों को कुछ शर्तों का पालन करना होगा। बता दें कि रावलपिंडी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश बनाम पाकिस्तान मैच बारिश के कारण एक भी गेंद फेंके बिना ही रद्द हो गए थे। ऐसे में PCB के इस निर्णय से प्रशंसकों को राहत मिलेगी।

बयान

PCB ने क्या जारी किया बयान? 

PCB ने कहा, "वह इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की नीति के अनुसार बारिश से धुले मैचों के टिकटों के पैसे वापस करेगा। ये मैच रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में एक भी गेंद फेंके बिना रद्द कर दिए गए थे। इनमें 25 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका और 27 फरवरी को बांग्लादेश बनाम पाकिस्तान मैच शामिल हैं।" PCB ने आगे कहा है कि आतिथ्य टिकट (बॉक्स और PCB गैलरी) के टिकट धारक पैसा वापस मांगने के लिए पात्र नहीं होंगे।

शर्त

PCB ने क्या रखी है शर्त?

PCB ने कहा कि पात्र टिकट धारकों को सोमवार (10 मार्च) से शुक्रवार (14 मार्च) के बीच चुनिंदा TCS आउटलेट्स पर अपने रिफंड का दावा करना होगा। आवेदकों को रिफंड की प्रक्रिया शुरू करने से पहले कुछ मानदंडों को पूरा करना होगा। इसके तहत आवेदकों को टिकट खरीद के प्रमाण के रूप में मूल टिकट प्रस्तुत करना होगा और खरीदार को रिफंड का दावा करने के लिए व्यक्तिगत रूप से TCS आउटलेट पर उपस्थित होना होगा।