Page Loader
बैट पर फिलिस्तीन का झंडा लगाकर खेलने वाले आजम खान पर PCB मेहरबान, माफ किया जुर्माना
आजम खान पर लगा था जुर्माना (तस्वीर: एक्स/@satisfyingcric)

बैट पर फिलिस्तीन का झंडा लगाकर खेलने वाले आजम खान पर PCB मेहरबान, माफ किया जुर्माना

Nov 28, 2023
06:47 pm

क्या है खबर?

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने कराची में चल रहे राष्ट्रीय टी-20 कप के दौरान बल्ले पर फिलिस्तीन का झंडा लगाकर खेलने वाले आजम खान पर लगाया गया मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना माफ कर दिया है। टूर्नामेंट में कराची व्हाइट्स के लिए खेलने वाले आजम पर रविवार को लाहौर ब्लूज के खिलाफ मैच के दौरान बल्ले से फिलिस्तीन झंडे के स्टिकर को हटाने से इनकार करने के बाद मैच रेफरी द्वारा मैच फीस का 50% जुर्माना लगाया गया था।

मामला

PCB ने जुर्माना माफ करने का नहीं बताया कारण

PCB ने जुर्माना माफ करने का कोई कारण नहीं बताया और न ही यह बताया कि आजम शेष मैचों के लिए अपने बल्ले से स्टिकर हटाने के लिए सहमत हुए हैं। PCB ने कहा, "मैच अधिकारियों द्वारा आजम पर लगाए गए 50% जुर्माने की PCB ने समीक्षा की और उसे माफ कर दिया। आजम को लाहौर ब्लूज के खिलाफ मैच के दौरान लेवल-1 का अपराध करने का दोषी पाए जाने पर उनकी मैच फीस का 50% जुर्माना लगाया गया था।"

नियम

क्या कहता है ICC का नियम?

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के नियमों के अनुसार, खिलाड़ियों और टीम अधिकारियों को अपने उपकरण पहनने, प्रदर्शित करने या व्यक्तिगत संदेश देने की अनुमति नहीं है। खिलाड़ी या टीम अधिकारी को ऐसा करने के लिए क्रिकेट संघ और PCB के क्रिकेट संचालन विभाग द्वारा पहले से मंजूरी की जरूरत होती है। बता दें कि आजम पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोईन खान के बेटे हैं। आजम ने 5 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों की 4 पारियों में 7 रन बनाए हैं।

ट्विटर पोस्ट

फिलिस्तीन का झंडा लगाकर मैदान पर उतरे आजम खान