अगले साल भारत में होने वाले टी-20 विश्व कप पर PCB ने जताया संशय
अगले साल भारत में टी-20 विश्व कप का आयोजन होना है, जिसके लिए पाकिस्तान टीम को वीजा के लिए अनुमति चाहिए। इस संबंध में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने BCCI और ICC से वीजा के लिए लिखित में आश्वासन की मांग की है। वहीं PCB के कार्यकारी अधिकारी वसीम खान ने कहा है कि अगले साल होने वाले टी-20 विश्व कप का कोरोना के कारण भारत में होना पक्का नहीं लग रहा है।
कोरोना के चलते विश्व कप के आयोजन में संशय- वसीम
वसीम खान ने कहा, "भारत में कोविड-19 के कारण टी-20 विश्व कप के आयोजन में कुछ अनिश्चितता है। हां, यह संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में हो सकता है।" अगले साल इंग्लैंड की टीम भारत आएगी, जहां दोनों देशों के बीच टेस्ट, वनडे और टी-20 सीरीज खेली जाएगी। वहीं अगले साल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आयोजन को भारत में करवाए जाने के लिए BCCI प्रयासरत है। इसके बाद अप्रैल तक ही कुछ साफ हो पाएगा।
वीजा के संबंध में पाकिस्तान ने की लिखित आश्वासन की मांग
अगले साल टी-20 विश्व कप की मेजबानी भारत में हिस्से में आई है, जिसके लिए पाकिस्तान ने वीजा की मांग की है। वसीम ने आगे कहा, "PCB के चीफ एहसान मनी ने उन्हें इस बारे में लिखा है और उनसे अनुरोध किया है कि भारत और पाकिस्तान के बीच संबंधों की स्थिति को देखते हुए यह सबसे अच्छा होगा, यदि ICC और BCCI हमें वीजा के बारे में लिखित आश्वासन दें।"
IPL 2020 की सफल मेजबानी कर चुका है UAE
कोरोना महामारी के बीच इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें सीजन का आयोजन UAE में 19 सितंबर से 10 नवंबर तक किया गया था। IPL 2020 के सभी मैच दुबई, अबूधाबी और शारजाह में खेले गए थे। BCCI अधिकारियों के अनुसार, UAE और श्रीलंका बोर्ड ने IPL की मेजबानी के लिए कहा था, जिसमें बोर्ड ने UAE को चुना, क्योंकि वहां पहले भी IPL हो चुका है और टीम को दूसरे स्टेडियम तक बस के जरिए पहुंचाया जा सकता है।
एक बार पहले भी भारत कर चुका है विश्व कप की मेजबानी
अब तक छह टी-20 विश्व कप खेले जा चुके हैं। इस दौरान सिर्फ एक बार इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता का आयोजन भारत में साल 2016 में हुआ है। ICC टी-20 विश्व कप 2016 का खिताब वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को हराकर जीता था। भारत ने एक बार टी-20 विश्व कप का खिताब जीता है, जबकि एक बार टीम उपविजेता रही थी। बता दें धोनी की कप्तानी में साल 2007 में विश्व विजेता बना था।