
PCB ने हारिस रऊफ के खिलाफ की बड़ी कार्रवाई, समाप्त किया केंद्रीय अनुबंध
क्या है खबर?
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज खेलने से इनकार करने के मामले में तेज गेंदबाज हारिस रऊफ के खिलाफ बड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की है।
इसके तहत PCB ने उनका केंद्रीय अनुबंध समाप्त कर दिया और उन्हें विदेशी क्रिकेट लीग में खेलने के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) दिए जाने पर भी रोक लगा दी है।
ऐसे में वह अब चाहकर भी किसी विदेशी लीग में नहीं खेल पाएंगे।
आइए इस पूरे मामले पर नजर डालते हैं।
कार्रवाई
रऊफ को 30 जून तक नहीं मिलेगी NOC
PCB ने हाल ही में हुई कार्यकारिणी की बैठक में रऊफ का केंद्रीय अनुबंध समाप्त करने का फैसला किया है।
इसके अलावा उन्हें 30 जून, 2024 तक किसी भी विदेशी लीग में खेलने के लिए आवश्यक NOC देने पर भी रोक लगाई है। ऐसे में अब रऊफ के विदेशी लीग की टीमों से हुए करार भी निरस्त होने का खतरा बढ़ गया है।
बता दें कि PCB के आला अधिकारी रऊफ के रवैये से काफी नाराज चल रहे थे।
कारण
PCB ने क्यों की रऊफ पर कार्रवाई?
दरअसल, PCB ने रऊफ से पिछले साल नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज खेलने के लिए समझौता किया था, जिसके तहत उनके वर्कलोड को देखते हुए उन्हें रोजाना 10-12 ओवर फेंकने के लिए कहा था।
इसके कुछ दिन बाद रऊफ ने ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज खेलने से इनकार कर दिया था।
इसके बाद PCB ने मामले की जांच के लिए समिति का गठन किया था और अब उसकी रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई कर दी।
करियर
कैसा रहा है रऊफ का अंतरराष्ट्रीय करियर?
रऊफ ने दिसंबर, 2022 में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था। उन्होंने अब तक खेले इकलौते टेस्ट में 1 विकेट चटकाया है।
इसके अलावा, उन्होंने 37 वनडे मैचों में 26.40 की औसत और 5.95 की इकॉनमी से 69 विकेट चटकाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/18 विकेट का रहा है।
इसी तरह उन्होंने 66 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 21.81 की औसत और 8.20 की इकॉनमी से 90 विकेट झटके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/18 विकेट का रहा है।