PCB ने इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज का दूसरा टेस्ट मुल्तान स्थानांतरित किया, जानिए कारण
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ आगामी 7 से 28 अक्टूबर तक खेली जानी वाली घरेलू टेस्ट सीरीज के कार्यक्रम में बदलाव किया है। यह बदलाव दूसरे टेस्ट के आयोजन स्थल में किया गया है। PCB ने 15-19 अक्टूबर तक कराची के नेशनल स्टेडियम में खेले जाने वाले सीरीज के दूसरे टेस्ट को अब मुल्तान स्थानांतरित कर दिया है। हालांकि, इस टेस्ट की तारीख में कोई बदलाव नहीं किया गया है। आइए इसका कारण जानते हैं।
अब मुल्तान में खेले जाएंगे शुरुआती दो टेस्ट
PCB के इस बदलाव के बाद अब इस सीरीज के पहले दोनों टेस्ट मैच मुल्तान में ही खेले जाएंगे। पहला टेस्ट मैच 7 से 11 अक्टूबर तक मुल्तान में खेला जाएगा। इसी तरह दूसरा टेस्ट 15 से 19 अक्टूबर तक मुल्तान में ही खेला जाएगा। इसके अलावा, सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अुनसार, 24 से 28 अक्टूबर तक रावलपिंडी में खेला जाएगा। PCB ने इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) को इसकी जानकारी भेज दी है।
जगह बदलने के पीछे क्या है कारण?
PCB के आयोजन स्थल में बदलाव करने का बड़ा कारण अगले साल होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए कराची स्टेडियम में किया जा रहा नवीनीकरण कार्य है। इससे पहले PCB ने पिछले महीने बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान भी कराची स्टेडियम में मैच को रावलपिंडी स्थानांतरित किया था। PCB के अंतरराष्ट्रीय निदेशक उस्मान वाहला ने कहा, "मामूली बदलावों के बावजूद, हम प्रशंसकों का समर्थन करने और एक यादगार दौरा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।"