PCB ने घरेलू चैंपियंस कप के लिए AI से किया 80 प्रतिशत खिलाड़ियों का चयन
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने अपनी टीम के प्रदर्शन को सुधारने के लिए अब तकनीक का सहारा लेना शुरू कर दिया है। यही कारण है कि PCB ने घरेलू चैंपियंस कप के लिए खिलाड़ियों के चयन में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) तकनीक का इस्तेमाल किया है। PCB के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी है। उनका कहना है कि आने वाले समय में पाकिस्तान टीम का चयन भी AI की मदद से ही किया जाएगा।
PCB ने AI से चुने 80 प्रतिशत खिलाड़ी
PCB अध्यक्ष नकवी ने कहा, "घरेलू चैंपियंस कप के लिए 150 खिलाड़ियों का चयन किया गया है। इनमें से 80 प्रतिशत खिलाड़ियों का चयन AI के द्वारा और 20 प्रतिशत खिलाड़ियों का चयन मनुष्यों (चयनकर्ताओं) द्वारा किया गया है।" उन्होंने कहा, "कोई भी इस चयन को चुनौती नहीं दे सकता है। हमने अपनी चयन समिति को लगभग 20 फीसदी वेटेज दिया है। AI के जरिए हम सभी पारदर्शी रूप से देख पाएंगे कि टीम में जगह का हकदार कौन है।"
राष्ट्रीय टीम के चयन में भी होगा AI का इस्तेमाल
PCB अध्यक्ष नकवी ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के चयन के तरीके में भी बदलाव की घोषणा की है। PCB अब खिलाड़ियों को चुनने और खराब प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को बदलने में मदद के लिए AI का इस्तेमाल करेगा। यह कदम पाकिस्तान के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद उठाया गया है, जिसमें बांग्लादेश से मिली ऐतिहासिक हार भी शामिल है। PCB का मानना है कि AI टीम के पुनर्निर्माण और प्रदर्शन को बेहतर बनाने में आवश्यक डाटा प्रदान कर सकता है।