कप्तानी से हटाए गए सरफराज़ अहमद, बाबर आज़म और अज़हर अली को मिली कमान
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने विकेटकीपर बल्लेबाज़ सरफराज़ अहमद को टेस्ट और अन्तर्राष्ट्रीय टी-20 से तत्काल प्रभाव से कप्तानी से हटा दिया है। PCB ने अनुभवी बल्लेबाज़ और पूर्व वनडे कप्तान अज़हर अली को टेस्ट और बाबर आज़म को अंटर्राष्ट्रीय टी-20 फॉर्मेट में कप्तानी सौंपी है। अज़हर अली को पूरी टेस्ट चैंपियनशिप के लिए कप्तानी मिली है, वहीं बाबर को ऑस्ट्रेलिया में अगले साल होने वाले टी-20 विश्व कप तक कप्तानी सौंपी गई है। आइये विस्तार से जानें पूरी खबर।
पाकिस्तान टीम की कप्तानी करने से बड़ा और कोई सम्मान नहीं- अज़हर अली
टेस्ट क्रिकेट में पाकिस्तान का कप्तान बनने के बाद अज़हर अली ने कहा, "क्रिकेट के इस फॉर्मेट में पाकिस्तान टीम की कप्तानी करने से बड़ा और कोई सम्मान नहीं है।" उन्होंने आगे कहा, "जिस तरह टीम ने मुझे सपोर्ट किया है उसे देख कर मैं इस वक्त विनम्र, उत्साहित और विशेषाधिकार महसूस कर रहा हूं। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिए मुझ पर जो भरोसा दिखाया गया है, मैं उस पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करूंगा।"
अज़हर अली और बाबर आज़म को PCB अध्यक्ष एहसान मनि ने दी बधाई
अज़हर और बाबर की नियु्क्ति की मंज़ूरी देने वाले PCB अध्यक्ष एहसान मनि ने कहा, "मैं अजहर अली और बाबर आज़म को क्रिकेट में सबसे प्रतिष्ठित जिम्मेदारी के लिए बधाई देता हूं। यह उत्कृष्टता के साथ उनके निरंतर परिश्रम का पुरस्कार है।" उन्होंने आगे कहा, "मुझे पूरा यकीन है कि यह दोनों अपने स्किल्स, प्रदर्शन और लीडरशिप से देश को गौरवान्वित करेंगे।" बता दें कि अज़हर पहले भी वनडे क्रिकेट में पाकिस्तान टीम की कप्तानी कर चुके हैं।
पहले भी पाकिस्तान टीम के कप्तान रह चुके हैं अज़हर अली
वनडे से संन्यास ले चुके अज़हर अली पाकिस्तान के लिए 29 वनडे और एक टेस्ट में पहले भी कप्तानी कर चुके हैं। वहीं बाबर आज़म को पहली बार राष्ट्रीय टीम की कप्तानी सौंपी गई है। अज़हर की कप्तानी में पाकिस्तान ने 12 वनडे जीते थे।
टेस्ट टीम से भी बाहर हो सकते हैं सरफराज़ अहमद
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के करीबी सूत्रों के मुताबिक विकेटकीपर बल्लेबाज़ सरफराज़ अहमद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज़ से भी बाहर हो सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ के लिए अदनान अकमल या मोहम्मद रिज़वान को मौका मिल सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान टीम के हेड कोच और चीफ सेलेक्टर मिस्बाह उल हक ने PCB से कहा था कि सरफराज को अब राष्ट्रीय टीम की कप्तानी नहीं करनी चाहिए, जिसके बाद ही यह फैसला लिया गया है।
सरफराज़ की कप्तानी में काफी खराब रहा है पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन
मिस्बाह के संन्यास लेने के बाद सरफराज़ को टेस्ट टीम का भी कप्तान बनाया गया था। सरफराज़ की कप्तानी में पाकिस्तान ने कुल 13 टेस्ट खेले हैं, जिसमें पाकिस्तान को आठ मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। 2018 में सरफराज़ ने 9 टेस्ट खेले थे, जिसमें वह सिर्फ 24.07 की औसत से 337 रन बना सके थे, वहीं इस साल सरफराज़ ने दो टेस्ट में 56 रन बनाए हैं। बतौर कप्तान सरफराज एक शतक भी नहीं लगा सके।
टी-20 में सरफराज ने पाकिस्तान को बनाया था दुनिया की नंबर वन टीम
टेस्ट से सरफराज़ को कप्तानी से हटाए जाने की बात समझ में आती है, लेकिन टी-20 में सरफराज़ को कप्तानी से हटाना समझ से परे हैं। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के इस फॉर्मेट में सरफराज पाकिस्तान के सबसे सफल कप्तान हैं। साथ ही सरफराज़ की कप्तानी में ही पाकिस्तान टीम दुनिया की नंबर वन टीम बनी थी। इस फॉर्मेट में सरफराज़ ने पाकिस्तान के लिए 37 मैचों में कप्तानी की है, जिसमें पाकिस्तान को 29 मैचों में जीत मिली है।