जय शाह पर PCB अध्यक्ष नजम सेठी ने कसा तंज, ACC ने ऐसे दिया जवाब
एशियाई क्रिकेट काउंसिल (ACC) अध्यक्ष जय शाह की ओर से जारी किए गए अगले दो साल के क्रिकेट कैलेंडर को लेकर ACC और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) में विवाद छिड़ गया है। कैलेंडर के जारी होने के बाद PCB अध्यक्ष नजम सेठी ने सूचना न देने का आरोप लगाते हुए उसे एकतरफा बताया है। अब ACC ने बयान जारी कर सेठी के आरोपों को पूरी तरह से खारिज कर दिया है। आइए जानते हैं क्या है पूरा विवाद।
PCB अध्यक्ष नजम सेठी ने क्या कहा था?
सेठी ने ट्वीट किया था, 'ACC की नई संरचना और कैलेंडर 2023-24 को एकतरफा तरीके से जारी करने के लिए जय शाह को धन्यवाद, विशेष रूप से एशिया कप 2023 के लिए जिसका पाकिस्तान मेजबान है। आप हर चीज का फैसला खुद कर रहे हैं, तो आप हमारे PSL 2023 की संरचना और कैलेंडर भी जारी कर सकते है। इसके जवाब की प्रतीक्षा है।' एशिया कप 2023 में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के अलावा एक क्वालीफायर टीम खेलेगी।
ACC ने क्या दिया है जवाब?
सेठी के ट्वीट के बाद ACC ने अपने अध्यक्ष का बचाव करते हुए आरोपों को बेबुनियाद करार दिया है। ACC ने अपने बयान में कहा, "हमे पता चला है कि PCB अध्यक्ष ने क्रिकेट कैलेंडर को एकतरफा बताया है। हम स्पष्ट करना चाहते हैं कि उचित प्रक्रिया के बाद इसकी घोषणा की गई है। 13 दिसंबर, 2022 को बैठक में कैलेंडर विकास समिति ने अनुमोदित किया था और PCB सहित अन्य सभी सदस्य देशों को इसकी सूचना दी गई थी।"
कैसा है क्रिकेट कैलेंडर?
ACC के कार्यक्रम में 2023-2024 के बीच 145 वनडे क्रिकेट और टी-20 मैच खेले जाएंगे। 2023 में 75 और 2024 में 70 मैच होंगे। इसके अलावा इमर्जिंग अंडर 23 एशिया कप भी खेला जाएगा। जुलाई में 50 ओवर के फॉर्मेट में इसे आयोजित किया जाएगा और इसमें आठ टीमें शामिल होंगी। यह टूर्नामेंट अगले साल दिसंबर में भी होगा, लेकिन इसे टी-20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। जून में होने वाला महिला इमर्जिंग एशिया कप टी-20 फॉर्मेट में होगा।
ये टीम होगी एशिया कप का हिस्सा
एशिया कप 2023 में भारतीय क्रिकेट टीम के अलावा पाकिस्तान क्रिकेट टीम, श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के अलावा एक क्वालीफायर टीम खेलेगी। संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में हुए पिछले एशिया कप में श्रीलंका ने पाकिस्तान को हराया था और यह टीम डिफेंडिंग चैंपियन के रूप में इस टूर्नामेंट में उतरेगी। पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में ICC टी-20 विश्व कप होने की वजह से यह टूर्नामेंट टी-20 फॉर्मेट में खेला गया था।
पाकिस्तान बोर्ड की समस्या क्या है?
एशिया कप 2023 की मेजबानी का अधिकार फिलहाल पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के पास है। हालांकि, BCCI सचिव जय शाह पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि भारतीय क्रिकेट टीम पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी और यह टूर्नामेंट तटस्थ स्थान पर खेला जा सकता है। पाकिस्तान बोर्ड को इसी बात से समस्या है। एशिया कप के अगले संस्करण में ग्रुप स्टेज, सुपर-4 और फाइनल को मिलाकर कुल 13 मैच खेले जाएंगे।