PCB अध्यक्ष नजम सेठी ने बाबर की कप्तानी को लेकर दिया बड़ा बयान, जानिए क्या कहा
क्या है खबर?
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ आगामी 3 टी-20 मैचों की सीरीज के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम की घोषणा सोमवार कर दी गई है।
इस सीरीज के लिए शादाब खान को टीम का कप्तान बनाया गया है। बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को सीरीज के लिए आराम दिया गया है।
कयास लगाए जा रहे थे कि बाबर की कप्तानी टी-20 क्रिकेट से जाने वाली है, लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष नजम सेठी ने इससे इंकार किया है।
बयान
सेठी ने क्या कहा?
PCB अध्यक्ष ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, "बाबर की कप्तानी को कोई खतरा नहीं है। वह हमारे स्थापित कप्तान हैं और हमारी राष्ट्रीय टीम के कप्तान बने रहेंगे, जब तक कि वह खुद यह तय नहीं कर लेते कि वह किसी एक फॉर्मेट या तीनों फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ना चाहते हैं, या वह सभी में कप्तान बने रहना चाहते हैं। यह पूरी तरह से उनका फैसला होगा। मैं बाबर का बहुत सम्मान करता हूं। वह हमारे स्टार खिलाड़ी हैं।"
आराम
इन स्टार खिलाड़ियों को भी दिया गया आराम
PCB अध्यक्ष ने आगे कहा, "मैं बहुत खुश हूं कि बाबर ने अफगानिस्तान के खिलाफ युवाओं को आजमाने के हमारे फैसले का समर्थन किया है।"
चयनकर्ताओं ने बाबर और रिजवान के अलावा शाहीन शाह अफरीदी, फखर जमां और हारिस रऊफ को भी आगामी सीरीज के लिए आराम दिया है।
पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 2023 के स्टार खिलाड़ी स्पिन गेंदबाज सईम अयूब और तेज गेंदबाज इहसानुल्लाह को पहली बार राष्ट्रीय टीम के लिए चुना गया है।
प्रदर्शन
कैसा रहा है कप्तान के तौर पर बाबर का प्रदर्शन?
बाबर की कप्तानी में पिछले 2 टी-20 विश्व कप में पाकिस्तान ने सेमीफाइनल और फाइनल का सफर तय किया है।
उन्होंने 66 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में कप्तानी की है। इस दौरान 40 मैचों में टीम को जीत और 21 में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। 5 मुकाबलों का कोई नतीजा नहीं निकला है।
कप्तान के तौर पर उन्होंने 37.54 की औसत से 2,065 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 20 अर्धशतक लगाए हैं।
शेड्यूल
कब से शुरू होगी सीरीज?
पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान टी-20 सीरीज के तीनों मुकाबले शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे। पहला मैच 24 मार्च, दूसरा मुकाबला 26 मार्च और तीसरा मुकाबला 27 मार्च को खेला जाएगा।
हारून रशीद की अध्यक्षता वाली राष्ट्रीय सीनियर पुरुष चयन समिति ने वर्कलोड और खिलाड़ी रोटेशन के प्रबंधन पर एक नई नीति बनाई है।
हाल ही में हुई चयन समिति की बैठक में शीर्ष खिलाड़ियों का वर्कलोड प्रबंधन चर्चा का एक प्रमुख बिंदु था।
स्ट्राइक रेट
रिजवान के स्ट्राइक रेट पर भी उठे सवाल
टी-20 क्रिकेट में रिजवान अपने स्ट्राइक रेट के कारण लगातार आलोचना का शिकार होते आए हैं।
पिछले साल उन्होंने 25 टी-20 मैच खेले थे और 122.96 की स्ट्राइक रेट से 996 रन बनाए थे। उनका औसत 45.27 का था।
इस दौरान उन्होंने 10 अर्धशतक लगाए थे। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 88 रन था। टी-20 विश्व कप 2022 में उन्होंने 7 मैच में 109.38 की स्ट्राइक रेट से सिर्फ 175 रन बनाए थे।
टीम
टी-20 सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम
पाकिस्तान टीम: शादाब खान (कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, आजम खान (विकेटकीपर), फहीम अशरफ, इफ्तिखार अहमद, इहसानुल्लाह, इमाद वसीम, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम, नसीम शाह, सईम अयूब, शान मसूद, तैयब ताहिर और जमान खान।
2024 टी-20 विश्व कप को देखते हुए पाकिस्तान की टीम युवा खिलाड़ियों को मौका दे रही है, जिन खिलाड़ियों को सीरीज में मौका दिया गया है, वह PSL में धमाकेदार प्रदर्शन कर रहे हैं।